कोरोना मुक्ति की ओर काशी, कोरेंटाइन सेंटर से घरों की रवाना हुए लोग
वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों ने सोमवार को राहत की सांस ली। क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की समय अवधि पूरी होने के बाद वाराणसी के 70 लोगों को घरों के लिए रवाना कर दिया। जिला प्रशासन की देखरेख में सभी लोगों को बसों से रवाना किया गया।
रवानगी से पहले हुई थर्मल स्कैनिंग
कृष्णानगर दरेखु स्थित जागरण पब्लिक स्कूल में कोरोना संक्रमण के जांच के लिए कोरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। इसमें वाराणसी के अलावा अन्य जिलों के भी लोगों कक रकह गया था। इस दौरान 14 दिन की समय सीमा पूरी होने के बाद उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक के गहन देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने सभी की थर्मल स्कैनिंग की। इस दौरान सभी पूरी ररहा स्वास्थ्य पाए गए। उसके बाद वाराणसी के 70 लोगों को बस द्वारा उन लोगों के घरों तक पहुंचाया गया।
कोरोना मुक्त की ओर काशी
बनारस में कोरोना के कुल 9 मामले सामने आए थे। इसमें से 1 शख्स की मौत हो चुकी है। जबकि अस्पताल में इलाज करा रहे 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल पिछले 1 हफ्ते से कोरोना पॉजिटीव के मामले नहीं आये हैं।
यह भी पढ़ें : मोनालिसा का डांस का वीडियो हो रहा वायरल, आपने देखा ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)