काशी के पंडालों में उमड़ा जन सैलाब
शारदीय नवरात्र के तीन दिनों के दुर्गा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को भी नवमी के दिन शहर की रौनक देखने लायक है। सुबह से ही काशीवासी विभिन्न क्षेत्रों में लगे पांडाल को देखने घर से निकल पड़े हैं। इसके पूर्व महाअष्टमी को भी आधी रात तक लोगों की भीड़ पंडाल दर्शन के लिये पहुंचती रही।
इसको लेकर भोर तक सड़कों पर चहल-रहल बनी रही। शहर भर के रास्ते सतरंगी रोशनी से जगमग थे तो वहीं लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। शिव नगरी काशी में शक्ति की अराधना का रंग लोगों पर खूब सवार रहा। शहर भर में बने पांडालो में देश के मंदिरो की झलक ,धर्म के साथ विज्ञान को प्रणाम करने की ललक हर किसी को आर्कषित कर रही है। खासकर गोदौलिया, गिरजाघर से नई सड़क से लहुराबीर तक के मार्ग में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके चलते बाजार भी गुलजार है।
Also Read : मालवीय जी की बगिया बीएचयू में इस बार भी सजा दुर्गा पांडाल
लोगों को आकर्षित कर रहे प्रमुख पांडाल
नगर के वरुणा पार्क मिनी स्टेडियम शिवपुरी में रामलाल के भव्य मंदिर का स्वरूप बनाया गया है। उधर कचहरी ,अर्दली बाजार, चेतगंज में धरती पर जब लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान उतर पड़े हैं तो दर्शक भी विश्व में बढ़ते भारत के गौरव को साक्षात महसूस कर रहे हैं। नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के डेढ़ सौ फीट ऊंचे पांडाल में प्रदेश की सबसे ऊंची 24 फीट की मां दुर्गा की प्रतिमा द्वारा महिषासुर का लाइव शो में वध करते हुए दिखाया जा रहा है तो हथुआ मार्केट के पंडाल में मुर्देश्वर महादेव के मंदिर की तर्ज में बने पांडाल में जगदंबा विराजमान है। हथुआ मार्केट से जगतगंज मार्ग पर रोशनी से सजे कार्टून जैसे चित्र बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं सोनारपुरा, पांडे हवेली,बंगाली टोला इंटर कॉलेज में भी पांडालों की चमक खुबसूरती में चार चांद लगा रही है।।
बाबा मच्छोदरी नाथ पूजा समिति द्वारा इस वर्ष बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर के प्रारूप में पूजा पंडाल सजाया गया है । वहीं विशेश्रगंज में इस वर्ष मां वैष्णो देवी की गुफा लोगों को जींवत कर दे रही है। 70 फीट लंबी गुफा में काल भैरव मंदिर की झांकी भी सजाई गई है
मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर
शहर भर में उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गईव है। इस दौरान संदिग्ध और मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसके लिए महिला पुलिस कर्मियों को पांडालों में तैनात किया गया है.इस दौरान पूरे शहर में ड्रोन कैमरा पर प्रतिबंध लगाया गया है।