तमिलनाडु में लोगों ने पी शराब की जहरीली घूंट, 30 की मौत, 100 बीमार…

0

तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है. यहां जहरीली शराब पीने से जहां 30 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 100 से ज्यादा लोग बीमार होकर जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. घटना तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले से सामने आया है, जहां गुरूवार की सुबह करीब 30 लोगों के लिए जहरीली शराब काल बन गयी.

हालांकि, इससे बीमार हुए करीब 60 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. सभी बीमार इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब मामले में 49 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता को कन्नुकुटी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से बरामद लगभग 200 लीटर अवैध शराब की जांच में घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद पाया गया.

CB-CID जांच का आदेश

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीबी-सीआईडी जांच शुरू करने का आदेश दिया है. घटना के बाद सरकार ने कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ को बदल दिया, जबकि समय सिंह मीणा को पुलिस अधीक्षक पद से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के पुलिसकर्मी हैं.

बीमार लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सरकार ने बताया कि जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े 20 से अधिक लोगों को कल्लाकुरिचि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, क्योंकि वे पेटदर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे थे. पुलिस और राजस्व विभाग की जांच से संदेह है कि उन्होंने ताड़ी या अवैध शराब पी है. उनमें जी प्रवीण कुमार (26), डी सुरेश (40) और के शेकर (59) शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी. इसके अलावा, कम से कम 18 लोगों को पुडुचेरी जिपमर अस्पताल में विशेष उपचार के लिए जबकि छह अन्य को सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई. कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में 12 एम्बुलेंस इसके लिए लगी हुई है.

Also Read: लीक के बाद UGC नेट रद्द, सीबाआई करेगी जांच, जाने अब कब होगी परीक्षा?

राज्यपाल ने जताया शोक

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने इस भारी जनहानि पर शोक व्यक्त किया. कहा कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ. राज्यपाल रवि ने राजभवन के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा है कि, कई अन्य पीड़ित गंभीर परिस्थितियों में हैं और वे जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं शोकग्रस्त परिवारों के प्रति हैं और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More