जल निकासी समस्या से लोग बेहाल, सड़कों के ऊपर ही बिछ रही पाइप लाइन
वाराणसी मे जल निकासी ना होने से लोग हुए परेशान
जल निकासी समस्या से लोग बेहाल, सड़कों के ऊपर ही बिछ रही पाइप लाइन
वाराणसी : नवशहरी वार्डों में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी हो गयी है और इस समस्या को सुलझाने के लिए नगर निगम और न ही जल निगम की ओर से कोई प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंडुवाडीह थाने के बगल से ऋषि मांडवी तालाब को जाने वाले मार्ग पर पूर्वांचल विकास निधि से सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है.
स्थानीय निवासियों को हो रही हैं परेशानी
वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) के ठेकेदार सड़क की सतह पर ही सीवर पाइप लाइन बिछा रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियों के आने जाने में दिक्कत हो रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष है. क्षेत्रीय पार्षद के विरोध पर फिलहाल आरईएस विभाग ने सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य रोक दिया है.
1.40 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा सुंदरीकरण
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पर्यटन विभाग करीब 1.40 करोड़ रुपये की लागत से ऐतिहासिक ऋषि मांडवी तालाब का सुंदरीकरण करा रहा है. तालाब के पास काशी खंड में वर्णित प्राचीन गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार भी करा रहा है जिसके लिए विभाग ने आसपास के घरों का पानी तालाब में जाने से भी रोक दिया है ताकि तालाब गंदा ना हो.
Also Read: World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई…
पूरे साल मार्ग पर भरा रहता है पानी
हालाँकि पानी निकासी के लिए गणेश मंदिर तक सीवर पाइप लाइन बिछा दी गयी है लेकिन उसके आगे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. इसके चलते सोनकर बस्ती के मार्ग पर पूरे साल पानी लगा रहता है. इसे देखते हुए तत्कालीन एमएलसी अशोक धवन के कोटे से गणेश मंदिर से राजेंद्र सोनकर के घर तक सीवर लाइन व पटरी मरम्मत का कार्य पास हुआ है.
आरईएस कर रहा हैं मनमाने तरीके से काम
पूर्वांचल विकास निधि से यह कार्य आरईएस को सौंपा गया है. वहीं आरईएस मनमाने तरीके से सीवर का पाइप बगैर सड़क खोदे ऊपर ही बिछा रहा है. इससे जहां सड़क सिकुड़ गई है. वहीं वाहनों के आवागमन से पाइप टूटने का खतरा भी लगातार बना हुआ है. क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि आरईएस सीवर पाइप लाइन के नाम पर बस कोरम पूरा कर रहा है. सड़क की सतह से सीवर का पाइप लाइन बिछाने से घरों का पानी वापस घरों में ही फेंकेगा यह सरकारी धन का दुरुपयोग है.
Written By: Harsh Srivastava