बनारस में कलमकारों ने खेली ‘पंखुड़ियों’ से होली

काशी पत्रकार संघ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

0

परस्पर भाईचारे का संदेश देते हुए कलमकारों ने रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया. काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में पुष्प वर्षा के बीच सुरों से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतकारों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहाकि पत्रकारों एवं छायाकारों का काम हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. काशी के पत्रकार व छायाकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि एक सेवक के रूप में मैं काशी की सेवा कर रहा हूं. जहां कहीं भी कमी दिखे पत्रकार बन्धु इसके लिए सचेत करें.

Also Read: बीएचयूः वार्डेन के खिलाफ छात्रों का सड़क पर विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर महापौर ने एस अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता के लिए चंदन रूपानी को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार और नरेन्द्र यादव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया. प्रदीप तिवारी स्मृति पुरस्कार उज्ज्वल गुप्ता, मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार रोहित सोनकर और विजय सिंह स्मृति पुरस्कार चन्दन रूपानी को मिला. वर्ष-2024 का छायारत्न पुरस्कार ओमप्रकाश राय चौधरी को दिया गया. काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र व प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया.

समारोह में यह रहे मौजूद

समारोह में पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, कृष्णदेव नारायण राय, बी बी यादव, राजनाथ तिवारी, सुभाषचन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अजय राय, दीनबन्धु राय, कैलाश यादव, रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, कुमार अजय, राजेश राय, अजय मुखर्जी, रमेश राय, देव कुमार केशरी, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, सुनील शुक्ला, हरिबाबू श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मुन्ना लाल साहनी, गोकुल शर्मा, मनीष चौबे, नियाज अली मंजू आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More