नेमार को रिकार्ड कीमत पर शामिल होने पर बधाई : पेले
ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गज पेले ने नेमार को पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में रिकार्ड कीमत पर शामिल होने पर बधाई दी है। नेमार के लिए फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने बार्सिलोना को रिकार्ड 22.2 करोड़ यूरो (26.4 करोड़ डॉलर) की राशि दी है।
नई चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं
मीडिया के अनुसार, तीन बार राष्ट्रीय टीम के साथ विश्व कप का खिताब जीतने वाले पेले ने सोशल मीडिया पर जारी अपने एक बयान में कहा, “बधाई हो नेमार और नई चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं।” इस संदेश के साथ पेले ने अपनी एक फोटो भी साझा की, जिसमें वह एफिल टावर के सामने विश्व कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं।
read more : लोकतंत्र की हत्या की जा रही : राज बब्बर
नेमार (24) को शनिवार को आधिकारिक रूप से एस्तादियो पार्क जे प्रिंसेस स्टेडियम में जर्मेन क्लब के खिलाड़ी के तौर पर पेश किया जाएगा।
जर्मेन क्लब में शामिल होकर काफी खुश
जर्मेन क्लब में नेमार 10 नम्बर की जर्सी पहनेंगे। नेमार ने अपने बयान में कहा, “मैं जर्मेन क्लब में शामिल होकर काफी खुश हूं। जब से मैं यूरोप में आया हूं, यह क्लब काफी प्रतिस्पर्धी रहा है।”
खिलाड़ियों की मदद के लिए हर कोशिश करूंगा
नेमार ने कहा, “इस क्लब में मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है, इसे खिताब जीताने में हर संभव मदद देना और यही मुझे सबसे अधिक प्रेरित कर रहा है। क्लब के सभी प्रशंसक यहीं चाहते हैं। मैं अपने क्लब और टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद के लिए हर कोशिश करूंगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)