कश्मीर में खूब आ रहे विदेशी पर्यटक, डल झील गुलजार
जम्मू-कश्मीर के बारे में यूं तो विदेशी मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि वहां अशांति है पर ऐसा हकीकत में नहीं है। मौजूदा परिस्थिति में भी हाउसबोट से घिरी कश्मीर की डल झील विदेशी पर्यटकों से गुलजार है। रिपोर्ट के मुताबिक 5 अगस्त से 30 सितंबर के बीच 928 विदेशी पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से घाटी गये। दरअसल घाटी में शांति, कम भीड़ और सस्ती दरों की वजह से विदेशी सैलानी यहां काफी मात्रा में पहुंच रहे हैं।
शांति और सस्ती दरें खूब आकर्षित कर रहीं
विदेशी मीडिया में जैसा बताया जा रहा है वैसा बिल्कुल भी नहीं है। उस हिसाब से जम्मू-कश्मीर की मौजूदा परिस्थियों में आप वहां विदेशी पर्यटकों की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन अगर हाउसबोट्स से घिरी डल झील की ओर जाएंगे तो आश्चर्य में पड़ जाएंगे।
928 विदेशी पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे
कश्मीर में 928 विदेशी पर्यटक पहुंचे। ये 5 अगस्त से 30 सितंबर के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। दरअसल कश्मीर को लेकर विदेशी मीडिया भले ही कुछ भी कह रहा हो, लेकिन विदेश टूरिस्ट इसकी एकदम उलट तस्वीर पेश कर रहे हैं। विदेशी पर्यटकोंका कहना है कि कश्मीर को लेकर जिस तरह का माहौल विदेशी मीडिया में बनाया जा रहा है, वैसा बिल्कुल नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि घाटी में फोन और इंटरनेट न होने की वजह से उनकी यात्रा काफी मुश्किलों भरी रही।
विदेशी सैलानियों का आना लगातार जारी
ज्ञात हो कि बीते 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था। इसके बाद से घाटी के सभी इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात थे। हालांकि, इन परिस्थितियों में भी 5 और 6 अगस्त को घाटी में क्रमशः 24 और 9 विदेशी सैलानी मौजूद थे। इसके बाद से लगातार प्रतिबंधों के बीच जम्मू-कश्मीर में घरेलू सैलानियों की मौजूदगी बेहद कम हो गई थी लेकिन इस बीच भी विदेशी सैलानियों का आना जारी रहा। फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस की माने तो 5 अगस्त से 30 सितंबर के बीच 928 विदेशी टूरिस्ट श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
सौजन्य-एनबीटी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)