अत्याधुनिक हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी से मरीजों को मिलेगी राहत

BHU ट्रामा सेंटर में हुआ उद्घाटन

0

अत्याधुनिक हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी से मरीजों को मिलेगी राहत, BHU ट्रामा सेंटर में हुआ उद्घाटन

आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को मरीजों की सुविधा के लिए हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) की शुरुआत हुई. बीएचयू के पूर्व रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, महामना कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एस प्रधान ने उद्घाटन कर इस सुविधा को मरीजों को समर्पित किया. इस थेरेपी के प्रयोग से सर्जरी के समय मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाएगी और मरीज का इलाज सुचारु रूप से चलता रहेगा.

इस तकनीक से मरीजों को मिलेगी तत्काल सहूलियत

ट्रॉमा सेंटर में घटनाओं में घायल हुए मरीजों की इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ती है. ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह के मुताबिक एचबीओटी एक दबाव वाले कक्ष के भीतर ऑक्सीजन का प्रबंधन करता है. थर्मल बर्न, कार्बन मोनो ऑक्साइड विषाक्तता, मधुमेह सहित स्थितियां, घाव न भरने वाले अल्सर, ऑस्टियोमाइलाइटिस आदि के उपचार में इसका प्रयोग किया जाता है. इससे गहरी चोटों से जूझ रहे मरीजों के उपचार में भी काफी मदद और मरीजों को भी तत्काल राहत मिलेगी.

Also Read: Election Phase 3 Voting: तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान जारी…

सर्जरी के समय नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी सुविधा के चालू होने से सर्जरी के समय ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. एस प्रधान ने कहा कि इस तरह की सेवा की शुरुआत मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बड़ी पहल के रूप में की गयी है. इस दौरान ट्रॉमा सेंटर में आधुनिक सुविधाओं वाली मशीनीकृत लॉन्ड्री का भी उद्घाटन किया गया . उद्घाटन कार्यक्रम दौरान डॉ. गगनदीप भनोट, प्रो. राजेश मीना, प्रो. कविता मीना, प्रो. अंकुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More