दोषियों को मोहलत मिलने पर रोईं निर्भया की मां, कहा- हमारे अधिकारों का क्या?
निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों को 7 जनवरी 2020 तक की मोहलत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान दोषियों से कहा कि हम आप लोगों को पूरा वक्त दे रहे हैं।
अब मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2020 को होगी। ऐसे में दोषियों को अब 20 दिन की मोहलत और मिल गई है। कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां रोने लगीं। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी अधिकार हैं, हमारा क्या?
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि अदालत ने दोषियों को अपील के लिए समय दिया है। कोर्ट केवल उनके अधिकारों को देख रहा है, हमारे नहीं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगली तारीख पर फैसला सुनाया जाएगा।
एक दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज-
2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता के माता-पिता ने दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी।
निर्भया मामले में दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले के खिलाफ एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस मामले में तीन अन्य मुजरिमों की पुनर्विचार याचिका न्यायालय पहले ही खारिज कर चुका है।
यह भी पढ़ें: निर्भया कांड : ‘जल्लाद’ को ‘सतर्क’ रहने और ‘कम बोलने’ की हिदायत
यह भी पढ़ें: निर्भया रेप केस : दोषी अक्षय की सज़ा-ए-मौत बरकरार, SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका