पठान विवाद: बेशर्म रंग गाने के सिंगर्स का बयान, भगवा को राष्ट्रीय ध्वज से जोड़ा
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का विरोध इन दिनों चरम पर है. इसी बीच फिल्म के गाने बेशर्म रंग काफी सुर्खियों में है. इंटरनेट पर इस गाने के आने से सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की आवाजें तेज हो गई हैं. बेशर्म रंग गाने को लेकर एक तरफ दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो दूसरी तरफ इसका विरोध भी जारी है. दरअसल, बेशरम रंग गाने पर दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है और शाहरुख संग डांस मूव्स कर रही हैं. इसको लेकर शाहरुख और दीपिका ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
इस मामले पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरुख-दीपिका का सपोर्ट कर रहे हैं. जिसमें प्रकाश राज, स्वरा भास्कर और फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने पठान का सपोर्ट किया है. इसी बीच अब बेशर्म रंग गाने के सिंगर विशाल ददलानी और स्पेनिश सिंगर कैरालिसा ने अपना बयान दिया है.
Also Read: पठान पर बवाल: शाहरुख और दीपिका की बढ़ी मुश्किलें, एमपी के गृहमंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति, शिकायत दर्ज
मीडिया से बातचीत में कैरालिसा ने कहा
‘भगवा रंग का एकमात्र जुड़ाव स्कूल से हमारे राष्ट्रीय ध्वज में है, जो मुझे याद है, यह साहस और निस्वार्थता का प्रतीक है. मुझे नहीं पता कि किस सांसद ने अपराध किया, लेकिन मुझे पूरा यकीन है हमारे देश में एक काल्पनिक फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम के रंग की तुलना में कहीं अधिक दबाव वाले मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.’
वहीं, विशाल ददलानी ने कहा
‘बेशर्म रंग एक अलग तरह का गाना है. यह कई तरह जॉनर्स का संगम है, जो इसे संगीत की दृष्टि से बहुत रोमांचक बनाता है. यह लगभग एक पुराने स्कूल की धुन है, जिसे आधुनिक बीट के साथ जोड़ा गया है.’
बता दें बेशर्म रंग गाने को विशाल ददलानी, शेखर रावजियानी, शिल्पा राव ने आवाज दी है. इस गाने में कुछ बोल स्पेनिश के भी हैं, जिन्हें कैरालिसा ने अपनी आवाज दी है.
Also Read: पठान पर बवाल: स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने किया SRK का सपोर्ट, विरोधियों पर भड़के ‘रईस’ के निर्देशक