लड़कियों के बीयर पीने की बात से डर गए हैं पर्रिकर!
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि लड़कियां भी अब शराब पीने लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है… सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।’पर्रिकर ने हर साल राज्य विधानमंडल विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सभी लोगों की बात नहीं कर रहा हूं, जो लोग यहां बैठे हैं मैं उनकी बात भी नहीं कर रहा हूं।
तो, यह कोई आज की परिघटना नहीं है
‘गोवा के सीएम ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, ‘जब मैं आईआईटी में था, तो वहां एक छोटा समूह था जो गांजे का नशा करता था। तो, यह कोई आज की परिघटना नहीं है। कुछ छात्रों पर पोर्नोग्राफी (अश्लील फिल्म) का जुनून सवार था। ‘राज्य में नशीले पदार्थों के होने वाले व्यापार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ लगातार जारी है और ये तब तक जारी रहेगा जब तक ये पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।
also read : बच्चों के लिए पीएम मोदी की लिखी किताब ‘ सीएम योगी करेंगे लॉन्च
हालांकि मुझे विश्वास नहीं है कि ये पूरी तरह से खत्म हो पाएगा। पर्रिकर ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस बात का विश्वास है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का प्रसार बहुत ज्यादा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जब से पुलिस को नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों की धर-पकड़ के आदेश दिए गए हैं तब से करीब 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हमारे न्यायालय इस मामले में नरम रुख अपनाते हैं
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कानून के मुताबिक अगर ड्रग्स की मात्रा कम है तो दोषी को 8 से 15 दिन या एक महीने में ज़मानत मिल जाती है। हमारे न्यायालय इस मामले में नरम रुख अपनाते हैं। पर कम से कम वे पकड़े तो जाते हैं। ‘बेरोज़गारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल युवा कठिन परिश्रम से बचना चाहते हैं, इसलिए लोवर डिवीज़न क्लर्क की नौकरियों के लिए लंबी कतार लगी रहती है।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)