Parliament : बजट सत्रः सर्वदलीय बैठक में टीएमसी नहीं हुई शामिल
हंमामेदार रहेगा कल से शुरू होने वाला सदन
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देश में 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. इसके लिए आज राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक चल रही है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं.
इस बैठक में तिरुचि शिवा, एआईयूएमएल नेता ई.टी. मोहम्मद बशीर, जन सेना पार्टी के नेता बाला कृष्ण, बीजेडी नेता सस्मित पात्रा, जेडीयू नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी आदि शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं.
बैठक में इसलिए शामिल नहीं हुई TMC
बता दें कि सरकार के द्वारा बजट सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में TMC शामिल नहीं हुई है. क्योंकि आज का दिन पश्चिम बंगाल में TMC शहीद दिवस के रूप में मनाती है,. इस अवसर पर आज बंगाल में उसके द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसके चलते पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी उस कार्यक्रम में शामिल हैं. पार्टी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रिजीजू को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचित कर दिया है. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे.
कल से शुरू हो रहा है बजट सत्र…
बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है. यह सत्र कल से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद सत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने हाल ही में नीट विवाद, मणिपुर की स्थिति और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया था. विपक्ष की नारेबाजी व शोरगुल के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा पहुंची थी. विपक्ष ने इन मुद्दों को फिर से उठाने के संकेत दिए हैं.
सदन में इन मुद्दों पर मच सकता है हंगामा…
बता दें कि कल से शुरू होने वाले सदन में कई मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, सदन में NEET- UG पेपर लीक, अग्निवीर, जम्मू- कश्मीर आतंकी हमला, ट्रेन हादसा और मणिपुर पर विपक्ष सरकार को घेरने के साथ कार्यवाही की मांग कर सकता है.
1. NEET-UG पेपर लीक: बता दें कि NEET-UG पेपर लीक केस में CBI अब तक 12 गिरफ्तारियां कर चुकी है. 7 राज्यों की पुलिस ने 45 आरोपितों को अरेस्ट किया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NTA स्टेट, सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट डिक्लेयर कर चुकी है.लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर हंगामा कर सकता है.
2. अग्निवीर (बेरोजगारी) : इतना ही नहीं मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था- पिछले 4 साल में 8 करोड़ को रोजगार मिला है. इस डेटा पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. उधर, सरकार के सहयोगी दल JDU के प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी अग्निवीर पर बदलाव की मांग की है.
3. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला : 2021 के बाद से अकेले जम्मू में 22 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. इन 3 साल में 47 जवान शहीद हुए और 23 नागरिकों की मौत हुई. सरकार बनने के बाद से जून और जुलाई में जम्मू कश्मीर के राजौरी, डोडा, रियासी और कठुआ में 7 आतंकी हमले हो चुके हैं. इनमें 11 जवान भी शहीद हुए हैं. विपक्ष के पास यह भी बड़ा मुद्दा होगा कि जो सरकार देश से आतंकवाद ख़त्म करने आई थी उसने आतंकवाद को बढ़ा दिया है.
बांग्लादेश की हिंसा में 133 की मौत, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश…
4. मणिपुर हिंसा : राहुल गांधी पिछले सत्र के खत्म होने के बाद मणिपुर दौरे पर गए थे. राहुल लगातार मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. वहां हिंसा की घटनाएं फिर बढ़ गई हैं. पीएम का मणिपुर न जाना और हिंसा रोकने के लिए कदम न उठाना विपक्ष के पास हंगामे का ट्रंप कार्ड होगा.
5. ट्रेन हादसे : रेलवे ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में देशभर में कम-से-कम 5000 KM रूट पर कवच लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जून 2024 तक भी सिर्फ 1500 KM ट्रैक पर ही लग पाया है. हाल ही में हुए कंचनजंगा और डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे, जिनमें करीब 1 दर्जन लोगों की मौत हुई है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हंगामा बोल सकता है.