होटल, हाईवे, पार्क और…, ऐसी होगी नये अयोध्या की तस्वीर
राम की नगरी अयोध्या में अब जल्द प्रभु राम की प्रतिमा लगाए जाने का काम शुरु कर दिया जायेगा। इसी के साथ ही अयोध्या में होटल, पार्क और हाईवे भी बनाया जायेगा। सीएम योगी नये तरीके से अयोध्या को बसाने की तैयारी में है। इसी क्रम में अब जल्द ही भगवान की प्रतिमा लगाए जाने का काम शुरु कर दिया जायेगा।
आशा की जा रही है..बैठक में फैसला हो जाए
यूपी के सीएम ने दीवाली के मौके पर सरयू के किनारे भगवान राम की सौ मीटर की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की थी।अयोध्या में सरयू किनारे जिस 100 मीटर के राम की मूर्ति को स्थापित करने का ऐलान योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिवाली मनाते वक्त किया था, अब जल्द ही उस पर काम शुरू होने वाला है। योगी सरकार राम की मूर्ति के साथ ही अयोध्या में नया शहर बसाने की भी तैयारी कर रही और उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सीएम योगी के साथ बैठक में इस पर फैसला हो जाए।
Also Read : जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां
नया अयोध्या शहर सरयू किनारे लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर बनेगा, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, पर्यटन के लिहाज से इसमें बड़े-बड़े पार्क, होटल और दूसरी सुविधाएं होंगी। इस नए शहर के लिए जमीन को चिह्नित किया जा रहा है। इस टाउनशिप की पहचान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से 500 एकड़ में नया अयोध्या बसेगा।
अयोध्या-फैजाबाद डेवेलपमेंट अथॉरिटी तैयार कर रही है
यह नया शहर मंदिरों और पार्कों से पटा होगा। योगी सरकार इस योजना में बड़े कॉर्पोरेट ग्रुप को भी शामिल करना चाहती है ताकि 100 मीटर की प्रतिमा कार्पोरेट हाउस के CSR फ़ंड से लग सके। इस शहर को बसाने का प्लान अयोध्या-फैजाबाद डेवेलपमेंट अथॉरिटी तैयार कर रही है। इस नए शहर को अभी तक औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन अनौपचारिक तौर पर इसका प्लान तैयार कर लिया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द ही अयोध्या की तस्वीर औऱ भी खूबसूरत होकर सामने आयेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)