परिवर्तिनी एकादशी आज, जानें पूजन विधि और विशेष उपाय…
आज भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी परिवर्तिनी एकादशी मनाई जा रही है, इस एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजन किया जाता है. सनातन धर्म के अनुसार, इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु विश्राम के दौरान करवट लेते है, यही कारण है कि, इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसे यदि आप भी इसका पूजन कर रहे है तो, आइए जानते है शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इस एकादशी पर किए जाने वाले विशेष उपाय…
शुभ मुहूर्त
13 सितंबर कल रात 10 बजकर 30 मिनट पर भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि शुरू हुई है और 14 सितंबर, आज रात 8 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, आज परिवर्तिनी एकादशी मनाई जा रही है.
पूजन विधि
परिवर्तिनी एकादशी पर सुबह स्नान करके सूर्य देवता को जल चढ़ाएं, इसके बाद पीला कपड़ा पहनकर भगवान विष्णु और गणेश की पूजा करें. श्रीहरि को पंचामृत, तुलसी दल और पीले फूल अर्पित करें और गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें. गणेशजी और श्रीहरि के मंत्रों को पहले जाप करें. इसके बाद किसी गरीब को जल, खाद्यान्न, वस्त्र या छाता का दान करें, वही इस एकादशी पर अन्न का सेवन भूल से भी न करें और जलाहार या फलाहार ही ग्रहण करें.
परिवर्तिनी एकादशी पर विशेष उपाय
दान करें पीले वस्त्र
परिवर्तिनी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन गरीबों को पीला कपड़ा देना शुभ है. ऐसा करने से व्यक्ति के हर सपने पूरे होंगे, वहीं शुभ फलों का मिलते है.
Also Read: Horoscope 14 September 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग से इन 5 राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी
चांदी का सिक्का चढाएं
परिवर्तिनी एकादशी के दिन पूजन करते समय भगवान विष्णु को चांदी के कुछ सिक्के चढ़ाएं. पूजन के बाद, उन सिक्कों को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में पैसे वाले स्थान पर रखें, आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
केसर के दूध से करें अभिषेक
परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु को केसर और दूध से अभिषेक करने का विधान है, ऐसा करने से घर में खुशी और सौभाग्य आता है.