पेरिस ओलंपिक 2024 : भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी मैच…
पेरिस ओलंपिक 2024 : भारतीय ओलंपिक टीम को बड़ा झटका लगा है, जिसमें विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि ,यह दुखद है कि भारतीय दल ने 50 किग्रा वर्ग की महिला कुश्ती में विनेश फोगट को अयोग्य घोषित किया है. आज सुबह, टीम ने रात भर मेहनत की, लेकिन उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. दल फिलहाल कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं करेगा. भारतीय दल आपसे विनेश की स्वतंत्रता का सम्मान करने की विनती करता है. वह अगले प्रतिद्वंद्वी पर ध्यान देना चाहेगा.
चार बार की चैंपियन को हरा रचा था इतिहास
बता दें कि विनेश फोगाट ने चार बार की चैंपियन जापान की रेसलर वाई सुसाकी को हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई थी. सुसाकी ने 50 kilo भर वर्ग में टिक्यों में गोल्ड जीता था जिसे बाद वह गत चैंपियन बनी थी. खास बात यह थी कि वर्ल्ड नंबर वन रेसलर ने इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से कोई मुकाबला गंवाया नहीं था. कल खेले गए मुकाबले में विनेश ने गत चैंपियन के सामने पहले टाइम पीरियड में एक अंक बनाकर बढ़त ली. विनेश ने आखिरी लम्हों में यह कुश्ती 3-2 से जीती.
जानें क्या कहता है नियम?
बता दें कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा.
Also Read: विनेश फोगाट का पेरिस ओलपिंक 2024 में कमाल,आज खेंलेगी फाइनल मुकाबला
क्वालीफ़ायर के दौरान हुई थी दिक्कत
गौरतलब है कि विनेश का वजन 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा था इसके लिए भारतीय दल ने कुछ और समय देने की गईहै लगाई लेनी इसका भारत को कोई फायदा नहीं हुआ. यह पहली बार नहीं है जब विनेश को 50 किलो वर्ग में जगह बनाने में दिक्कत हुई हो इससे पहले भी उन्हें ओलंपिक क्वालीफ़ायर करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.