वोटरों पर भड़के परेश रावल, यूजर्स ने कहा-इनकी अलग ही दुनिया है

देश में सोमवार को पांचवें चरण का मतदान हुआ. इसी दौरान महाराष्ट्र में भी 13 सीटों पर मतदान हुआ है. यहांँ बॉलीवुड सिलेब्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में कई बॉलीवुड के सितारे वोट डालने पहुंचे, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल अपने बूथ पर वोट डालने पहुंचे और वोट देने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान रावल ने अपना गुस्सा उनपर जाहिर किया जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं. इसके बाद परेश रावल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

कहा-वोट न देने वालों को मिलनी चाहिए सजा

बता दें कि वीडियो में परेश रावल वीडियो में वोट न देने वालों पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं कि सरकार यह नहीं करती और वह नहीं करती. अभी आज फिर मतदान नहीं करोगे तो उसके लिए आप जिम्मेदार हो. जिसने मतदान नहीं किया है उसके लिए आप जिम्मेदार है न कि सरकार. जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए कोई प्रावधान होना चाहिए. या तो उनका टैक्स बढ़ा दो या फिर उनपर सजा या रिएक्शन का काम होना चाहिए. ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए. उन पर एक्शन लेकर हम संदेश पहुंचा सकते हैं कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं जरूरी भी है.

यूजर्स ने कहा-हमको आपके ज्ञान की जरूरत नही

परेश रावल के बयान के बाद यूजर्स ने लिखा कि – इनकी अपनी अलग ही दुनिया है. ये जरा बताएं कि इन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कितने जागरूकता अभियान चलाए है?.बस जनता को सजा दो, टैक्स लगाओ, यही भाजपा की सोच है. किसी न किसी बहाने से जनता का पैसा लूटा जाए…तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यहां भी तानाशाही होने जा रही है. वहीं, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि – परेश रावल अपनी पार्टी को जिताना चाहते हैं. इसलिए सब से वोट डालने की अपील कर रहे है. उसने कहा कि सर हमको आप के ज्ञान की जरूरत नहीं है.