बाहुबली पप्पू यादव के खिलाफ FIR, लगा ये गंभीर आरोप
पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये दिल्ली के अमर कालोनी में एफआईआर दर्ज की गई है।
पप्पू यादव पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप लगाया गया है। मामला मंगलवार की सुबह दिल्ली के ओखला मंडी का है। आरोप है कि उन्होंने बिहार के मजूदरों की मदद करने के नाम पर भीड़ जुटाई। इस दौरान सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुईं नजर आई।
मजदूर कर रहे थे प्रदर्शन-
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पप्पू यादव ओखला मंडी में बिहार के प्रवासी मजदूरों से उस समय मिलने गए जब वे अपने गृह राज्य जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यादव ने प्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से आग्रह करेंगे और उनके लिए जल्द से जल्द को इंतजाम करेंगे।’
यह भी पढ़ें: बिहार बाढ़ प्राकृतिक नहीं ‘राजनीतिक आपदा’ : पप्पू यादव
यह भी पढ़ें: #BharatBandh : सांसद पप्पू यादव पर हमला, कई जगह हिंसा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]