पापांकुशा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि..
आज पापांकुशा एकादशी मनाई जा रही है, आज के दिन कई सारी भक्त व्रत रखते है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में पडने वाली एकादशी को पापाकुंशी एकादशी कहा जाता है. सनातन धर्म में यह एकादशी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भगवान विष्णु को समर्पित होती है. पापांकुशा का अर्थ है पाप पर अंकुश लगाने वाला. यह एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति अपने जीवन भर में किए गए सभी पापों से छुटकारा पाता है. चलिए जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी के पूजन और पारण का मुहूर्त क्या है…
शुभ मुहूर्त
13 अक्टूबर यानी आज सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर पापांकुशा एकादशी शुरू होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. 14 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का पारण सुबह 6 बजे 22 मिनट से 8 बजे 40 मिनट तक होगा.
पूजन विधि
पापांकुशा एकादशी के दिन गरुड़ पर बैठे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए, इसके बाद भगवान विष्णु के स्वरूप भगवान पद्मनाभ की प्रतिमा के समक्ष एक कलश स्थापित करें.यदि आपके पास उनकी प्रतिमा नहीं है, तो आप भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर रखकर पूजा कर सकते हैं. इसके बाद पंचामृत और गंगाजल से स्नान करने के बाद प्रतिमा को चंदन से तिलक करके नैवेद्य अर्पित करें. इसके बाद धूप, दीपक और फूलों से आरती करें. पूजा करते समय भगवान विष्णु का सहस्त्रनाम स्त्रोत्र पढ़ें. इसके बाद पापांकुशा एकादशी व्रत की कथा अवश्य पढ़ें.
Also Read: Horoscope 13 September 2024: मिथुन, सिंह और मीन को मिलेगा अधि योग का लाभ
पापाकुंश एकादशी पर इन नियमों का करें पालन
– इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए यानी सिर से स्नान नहीं करना चाहिए.
– एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित है.
– व्रत करने वाले व्यक्ति को एकादशी तिथि से एक दिन पहले से ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
– इस दिन मौन व्रत रखें और गुस्से से बचें.