Pannu Threat Video : 13 दिसंबर को करूंगा संसद पर हमला – पन्नू

खालिस्तानी आतंकी ने जारी किया धमकी भरा वीडियो

0

Pannu Threat Video : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू हाल ही में एक धमकी भऱा वीडियो जारी किया है, जिसके जरिये उस ने संसद भवन को हमले से उड़ा देने की धमकी दी है. आतंकी ने जारी किये गए वीडियों में कहा है कि, उसे मारने की कोशिश की जा रही थी, अब वह 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद भवन पर हमला कर के इसका जवाब देगा. पन्नू के इस धमकी भरे वीडियो के वायरल होने के साथ ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गयी है.

संसद के शीतकालीन सत्र में यह बात आई सामने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने वीडियो में 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को पोस्टर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ के साथ दिखाया है. पन्नू का कहना है कि, भारतीय एजेंसियों ने उसे मारने की साजिश रची थी, जो की सफल नहीं हो पायी. अब उसने दावा किया है कि, 13 दिसंबर तक संसद पर हमला करके इसका उत्तर
देगा, सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पन्नू की धमकी आई है. 22 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र जारी रहेगा.

पहले भी दे चुका है धमकी

यह कोई पहला मौका नहीं है जब खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने भारत को धमकी दी है, इससे पहले भी वह भारत को गीदड़ भभकी दे चुका है. यह धमकी भी उसने एक वीडियो के माध्यम से दी थी जिसमें पन्नू ने कहा था कि, ”वह हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल न करने के लिए कह रहे हैं. ये एक वैश्विक नाकाबंदी होगी. उसने कहा कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें, नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी. पन्नू ने आगे दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा.

अमेरिकी एजेंसियों पर लगाया था ये आरोप

आपको बता दें कि, हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर पन्नू की हत्या की साजिश को भंग कर दिया. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित भारतीय अधिकारियों के इशारे पर काम कर रहा था. भारत ने इन आरोपों से स्पष्ट रूप से इनकार किया है, साथ ही जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी भी बनाई है.

Also Read :  Horoscope 06 December 2023 : मेष और कुंभ राशिवालों को आज मिलेगी खुशखबरी, पढे आज का राशिफल

जानिए कौन है पन्नू ?

गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में हुआ था और यहीं से उसकी पढाई भी हुई है. लेकिन इन दिनों वो विदेश में है. सही माने में कहे तो
उसका कोई ठिकाना नहीं है वो कभी कनाडा में , तो कभी अमेरिका में रहता है. यह भारत को बाहर से हमला करने की धमकी देता है. कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को डराता है और वह सब खुलेआम करता है. 14 फरवरी 1967 को पन्नू का जन्म हुआ था, पंजाब में
एक कंपनी में पन्नू के पिता का काम था. उसका एक भाई भी बाहर रहता है. उसके माता-पिता मर चुके हैं. पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. वर्तमान में वह अमेरिका में वकालत कर रहा है, 2007 में पन्नू ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ संस्था बनाई.
2020 जुलाई में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित कर दिया था, जिसके बाद पन्नू ने आईएसआई की मदद से खालिस्तानी मुहिम में लग गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More