पैरों में बेड़ियां और आंखो में आजादी की आस…
पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। वहीं, पंकज अपनी जिंदगी की शुरुआती दिनों से ही जंजीर से बंधकर जीने को मजबूर है।
वह बचपन से ही अर्धविक्षिप्त है
कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में पटेल टोला का रहने वाला पंकज अर्धविक्षिप्त किशोर है। उम्र करीबन 15 साल बतायी जा रही है। वह बचपन से ही अर्धविक्षिप्त है। पिता रिक्शा चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
बावजूद पंकज अभी तक ठीक नहीं हो सका है
अपनी हैसियत से ज्यादा अपने अर्धविक्षिप्त बेटे की इलाज में डॉक्टरों और अस्पतालों में पैसे खर्च कर चुके हैं। इलाज के बावजूद पंकज अभी तक ठीक नहीं हो सका है। पंकज के परिजन अब चाहकर भी उसके स्वस्थ होने के लिए कुछ नहीं कर सकते।
Also Read : घबराई हुई है भाजपा : अखिलेश यादव
अगर कभी ममता में आकर जंजीर खोल दी जाती है तो पंकज सबको मारने के लिए और दांत काटने के लिए दौड़ पड़ता है। यही वजह है कि हर वक्त अपने अर्द्धविक्षिप्त बेटे को परिवार के लोग जंजीर से जकड़कर रखते हैं, ताकि कोई अनहोनी ना कर देकटिहार का स्वास्थ्य महकमा पंकज की इलाज के लिए अपना हाथ खड़ा कर दिया है।
दहलीज पर जंजीरों मे जकड़ा बेबस जिन्दगी
उनका कहना है कि इस तरह के इलाज के लिए सदर अस्पताल में नो तो कोई डॉक्टर है और ना ही कोई व्यवस्था।बचपन देखा नहीं। जवानी की दहलीज पर जंजीरों मे जकड़ा बेबस जिन्दगी। आजादी के जश्न के मौके पर इंतजार है किसी मसीहे की, जो पंकज की मदद कर दे। इससे पंकज भी आजाद जिंदगी जी सके।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)