Panchayat 3: अमेजन पर फिर लौट रहे पंचायत के ”सचिव जी”
जानें किस तारीख को रिलीज होगी पंचायत 3 ?
Panchayat 3: पंचायत 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अब पंचायत 3 का इंतजार खत्म हुआ है. बीते कुछ दिन पहले फिल्म मेंकर्स ने पंचायत 3 के जल्द लौटने का खुलासा किया था, जिसमें मैकर्स ने पोस्ट में रिलीज को लेकर फिलहाल सस्पेंस क्रिएट किया था. वही अब दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए, मैकर्स ने पंचायत 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है, जिसके साथ ही पंचायत 3 का यह सीजन 28 मई को रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि, इस सीरिज का पहला सीजन 2020 और दूसरा सीजन 2022 में रिलीज किया गया था. इन दोनों ही सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, उन दोनों की सफलता और स्क्रिजप्टद की मांग के चलते तीसरा सीजन लौटने वाला है.
इस तारीख को रिलीज होगी पंचायत 3
अब पंचायत का तीसरा सीजन 2024 में रिलीज़ होने जा रहा है, इसका खुलासा करते हुए फिल्म मैकर्स ने बताया है कि, 28 मई, 2024 को पंचायत का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. दरअसल, मेकर्स ने दूसरा सीजन सस्पेंस में छोड़ दिया था, जो दर्शकों को तीसरे सीजन के लिए काफी उत्साहित कर रहा था.
प्राइम वीडियो ने कुछ देर पहले अपने हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें पूरा परिवार पंचायत सीरीज में दिखाई दे रहा है. यह पोस्टर देखकर आपको लगेगा कि, पिछले दो सीजन की तरह ही यह सीजन भी काफी रोचक रहने वाला है, पंचायत 3 की रिलीज डेट का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं. पंचायत सीजन 3, 28 मई से.’
Also Read: Rupali Ganguly : बीजेपी में शामिल हुई ”अनुपमा”
कमेंट के माध्यम से यूजर्स ने जाहिर की खुशी
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पंचायत 3 की रिलीज डेट के ऐलान की खबर से दर्शकों में खुशी की लहर सी दौड़ गयी है. इसका इजहार फैंस कमेंट के माध्यम से कर रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि, इसे पहले वीक में क्यों नहीं रिलीज किया. वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि, सीज़न 4 की तारीख के बारे में क्या??? एक और ने लिखा है कि, दोस्तों पोस्टर डिकोड करो यह कबूतर उड़ने का क्या मतलब है. वही एक यूजर ने लिखा है कि, आख़िरकार, इंतज़ार यहीं ख़त्म हो गया.
View this post on Instagram