टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप में इससे पहले कुल 5 मुकाबले हुए हैं और पांचों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। रविवार को खेला गया मुकाबला दोनों के बीच टी-20 विश्वकप में छठा मुकाबला था, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की है।
जीत में होश खो बैठे पाकिस्तानी पत्रकार-
वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत हुई तो इसमें एक पाकिस्तान के पत्रकार अपना होश खो बैठे और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेतुके सवाल पूछने लगे।
इसके बाद विराट कोहली ने पाकिस्तानी पत्रकारों की जमकर क्लास लगाई और बोलती बंद कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। बता दें कि भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पूछा ये बेतुका सवाल-
"Will you drop Rohit Sharma from T20Is?" 🤔@imVkohli had no time for this question following #India's loss to #Pakistan.#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/sLbrq7z2PW
— ICC (@ICC) October 25, 2021
एक पाकिस्तानी पत्रकार सैय्यद हैदर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूछा कि क्या आज उन्हें रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को खिलाना चाहिए था जो अच्छे फॉर्म में थे। फिर क्या था विराट कोहली ने पाकिस्तानी पत्रकार को जमकर लताड़ लगाई।
भारतीय कप्तान ने पत्रकार से पूछा कि क्या अगर वो कप्तान होते तो रोहित शर्मा को टी-20 टीम से बाहर करतें ? इस पर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई और वह हंसने लगा। विराट ने आगे कहा कि अगर विवाद ही खड़ा करना है, तो पहले बता दीजिए मैं भी उसी हिसाब से जवाब दूं।
विराट ने यूं अक्ल लगाई ठिकाने-
Now Virat kholi become a mature men#Kohli #viratkholi #PAKvIND pic.twitter.com/3VYqv40AN5
— Teto Patiyaa 🇵🇰 (@Pola_620) October 24, 2021
पाकिस्तान की जीत के नशे में चूर होकर एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार सवीरा पाशा ने विराट कोहली से पूछा कि क्या भारत पाकिस्तान से ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से हारा है। क्या भारतीय टीम ने ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा एकाग्रता नहीं दिखाई और सोचा कि आने वाले मैच में भारत ज्यादा एकाग्र हो कर खेलेगा?
विराट ने लताड़ लगाते हुए ये कहा-
" You don't go out there to take anything lightly " ~ @imVkohli . pic.twitter.com/YzCBqJFaBL
— Yashvi. (@BreatheKohli) October 25, 2021
इस पाकिस्तानी पत्रकार को विराट ने लताड़ लगाते हुए कहा, ‘जो बाहर से सवाल पूछ रहे हैं वो एक बार हमारी किट पहन कर मैदान में आएं। तब उन्हें पता चलेगा कि प्रेशर क्या होता है। पाकिस्तान जैसी टीम अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकती है।’
विराट ने आगे जवाब देते हुए कहा कि उनकी टीम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेती है और सभी के खिलाफ अच्छा खेलने के लिए मैदान पर उतरती है। बहरहाल विराट से मैच से पहले भी कहा था कि किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: धोनी ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, कभी न कभी तो पाकिस्तान से हारेगी टीम इंडिया, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत पर धमाकेदार जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं मना जश्न, जानें क्या थी वजह ?