पाकिस्तानी बल्लेबाज का वनडे में तहलका, बने विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज
PAK vs ZIM: पाकिस्तानी बल्लेबाज सईम अयूब ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है. सईम अयूब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में अपना पहला शतक लगाया है. अयूब का पाकिस्तान की तरफ से लगाया गया शतक टॉप 3 लिस्ट में शुमार हो गया है क्यूंकि इससे पहले दो और तेज शतक लगाए गए है. इतना ही नहीं इस मैच में अयूब के चलते पाकिस्तान ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया है.
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने सईम अयूब
बता दें कि, वनडे क्रिकेट के इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 150 से कम के टीम स्कोर के दौरान शतक लगाने का कमाल दर्ज हो गया है. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 145 का स्कोर किया था जिसके बाद पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें सैम अयूब ने 62 गेंद पर 113 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में सैम अयूब ने 17 चौके और तीन छ्क्के लगाने में सफल रहे. सैम के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 32 रन की पारी खेली.
ALSO READ : प्यार के रिश्ते में कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ”ब्रेड क्रम्बिंग” का शिकार, जानें लक्षण…
पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज वनडे शतक
शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया
शाहिद अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया
शाहिद अफरीदी ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाया
सैम अयूब ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाया
ALSO READ : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 20 दिसंबर को होगी मतगणना…
पहले वनडे में जिम्बाब्वे को मिली थी जीत
पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने कमाल करते हुए जीत हासिल करने में सफलता हासिल की थी. इस बार पाकिस्तान को जीत मिली है. दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.