इस स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक हैं ट्रांसजेंडर, सभी जरूरी सुविधाएं निःशुल्क, जानें सब कुछ
पाकिस्तान से शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी और अनोखी खबर सामने आई है. यहां पर पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हालिया स्कूल खोला गया है, जोकि ट्रांसजेंडरों के लिए है. बीते बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया. स्कूल की खास बात यह है कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. इसके साथ, उन्हें मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म एवं स्कूल बैग भी दिए जाते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी सरकार ने विद्यार्थियों के आने जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है.
इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी ट्रांसजेंडर हैं. वहीं, विद्यार्थियों की परेशानियों का हल करने के लिए दो काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं. इससे विद्यार्थियों के समस्याओं को समझने एवं उन्हें सुलझाने में मदद मिलेगी. स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. जिसमें उन्हें कौशल विकास से जुड़ी शिक्षा दी जाती है.
छात्रों को सिलाई, बुनाई, मेकअप जैसे गुण भी सिखाए जाते हैं. इन स्कूलों में प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई कराई जाती है. जहां पर 2 शिफ्ट में स्कूल लगती है. पहले शिफ्ट में किताबी शिक्षा दी जाती है तो वहीं दूसरी शिफ्ट में कौशल विकास से जुड़ी ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है.
बता दें पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों की कुल आबादी के 64 फीसदी लोग पंजाब प्रांत में रहते हैं. यहां पर इस समुदाय की कुल आबादी 6,709 है. इसक मद्देनजर पाकिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में ट्रांसजेंडर स्कूल खोले जा रहे हैं. इससे पहले, वर्ष 2021 में मुल्तान, बहावालपुर एवं डेरा गाजी खान में भी ट्रांसजेंडर स्कूल खोले गए थे.
गौरतलब है कि ट्रांसजेंडरों को समाज में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उन्हें हीन भावना से देखा जाता है और शिक्षा, रोजगार समेत अन्य चीजों में मौका नहीं दिया जाता है. लेकिन, पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों के लिए स्कूल खुलना निश्चित ही एक अच्छी शुरुआत है.
Also Read: सबसे बड़े परिवार के मुखिया अब्दुल मजीद का निधन, 6 महिलाओं से निकाह, 54 बच्चों के पिता