Pakistan: लाहौर से जीते नवाज शरीफ

पाकिस्तान चुनाव आयुक्त गायब

0

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के परिणामों के शुरूआती रुझानों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी जीत रही है जबकि शरीफ ने लाहौर से जीत हासिल कर ली है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY के मुताबिक, PML-N और इमरान खान की नेतृत्व वाली PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक आये नतीजों में दोनों पार्टियों को 4- 4 सीटों जीत मिली है.

मुख्य चुनाव आयुक्त के गायब होने की खबर-

पाकिस्तान में जारी चुनाव मतगणना के बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान चुनाव आयुक्त गायब हो गए हैं. इस दावे के बाद पाकिस्तान में चुनावी साजिश की आशंका बढ़ गई है.वहीं, पाकिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव परिणाम घोषित करने का आदेश भी जारी किया गया है.

लाहौर सीट पर गाड़ा झंडा

गौरतलब है कि पाकिस्तान में दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लाहौर की NA-130 सीट से जीत गए हैं. उन्होंने PTI की समर्थक यासमीन रशीद को चुनाव में हरा दिया है. देर रात तक इस सीट से यासमीन लीड कर रही थीं.

नवाज की बेटी जीती चुनाव-

पाकिस्त चुनाव में शरीफ के परिवार का दबदवा देखने को मिला है. जहां नवाज शरीफ ने लाहौर-130 सीट से जीत हासिल की तो वहीं, उनकी बेटी मरियम नवाज लाहौर NA-119 सीट से जीत गई हैं. यहां पर उन्होंने PTI समर्थक उम्मीदवार शहजाद फारूग को हराया है.

पाकिस्तान में बनने जा रही पीएम मोदी के समर्थक की सरकार…

‘चौथी बार चुनावी लड़े हैं नवाज’

यह चौथी बार है, जब नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ रहे हैं. वह 1993, 1999 और 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान के बाकी सभी प्रधानमंत्रियों की तरह ही नवाज शरीफ भी कभी अपना पांच सालों की कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. तीनों कार्यकाल मिलाकर उन्होंने 9 साल काम किया.

2019 में गए थे लंदन-

नवाज शरीफ को साल 2018 में इमरान की सरकार के समय लंदन के चार लग्जरी फ्लैट्स से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. शरीफ 2019 में लंदन चले गए थे उसके बाद वह वहीं रहे और चार साल बाद पाकिस्तान लौटे और अब चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री पद की ताजपोशी की तैयारी में है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More