MP आमिर लियाकत हुसैन का निधन, पाक में तीसरी बीवी से तलाक को लेकर चर्चा में थे तो भारत में Viral Memes में

0

बीते गुरूवार को पाकिस्तान (Pakistan) के सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) का 49 वर्ष की उम्र में कराची (Karachi) में निधन हो गया. वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से हुई है. हाल ही में वो अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे. दानिया, आमिर से उम्र में 31 साल छोटी थीं. दानिया शाह ने आमिर लियाकत पर मारपीट, ड्रग्स लेने, जबरन न्यूड वीडियो शूट करवाने और जबरन कैद कर रखने जैसे गंभीर आरोप लगाकर तलाक मांगा था. उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं. इसके अलावा भारत सहित दुनियाभर में आमिर को वायरल मीम्स (Viral Memes) के जरिये लोकप्रियता हासिल हुई थी.

News

सूत्रों के मुताबिक आमिर लियाकत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब हाउस स्टाफ ने कई बार उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उनके घर पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि आमिर लियाकत की बीती रात से ही तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें छाती में दर्द हो रहा था. वहीं, लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी थी.

पुलिस के मुताबिक, लियाकत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना अस्पताल या सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद उनके शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आमिर के कराची स्थित घर की तलाशी ली है. एसएसपी ईस्ट ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी.

Aamir Liaquat Hussain Death: Pakistan National Assembly Member Aamir Liaquat  Hussain Was Found Dead In Karachi At His House - तीन शादियां करने वाले  पाकिस्‍तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत ...

अधिकारियों ने कहा कि आमिर लियाकत की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पोस्टमार्टम भी किया जाएगा. ईस्ट एसएसपी ने कहा ‘पुलिस को आमिर लियाकत के घर पर सब कुछ बिल्कुल व्यवस्थित मिला. लेकिन पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा करने के बाद उनके बेडरूम को सील कर दिया है. परिवार की इजाजत के बाद आमिर के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद ही उनकी मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी.’ पुलिस आमिर लियाकत के ड्राइवर का भी बयान दर्ज करेगी. ड्राइवर ने ही पुलिस को आमिर की मौत की सूचना दी थी.

आमिर लियाकत मार्च, 2018 में इमरान खान की पार्टी पीटीआई में शामिल हुए थे. इसके बाद वे कराची से सांसद चुने गए. हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पीटीआई में शामिल होने से पहले वह मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के बड़े नेता थे. वे अगस्त 2016 में पार्टी से अलग हो गए. उस समय उन्होंने ऐलान किया था कि वे राजनीति छोड़ रहे हैं. हालांकि, 2018 में वे न सिर्फ इमरान खान की पार्टी में शामिल हुए, बल्कि कराची से सांसद भी चुने गए. वह परवेज मुशर्रफ की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. वह 2002 और 2008 में सांसद चुने गए थे.

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का निधन, बुधवार रात से थी तबीयत खराब लेकिन  हॉस्पिटल से किया इंकार

लियाकत मीडिया इंडस्ट्री से लंबे वक्त जुड़े रहे. साल 2001 में उन्होंने जियो टीवी जॉइन की थी. इसके बाद वे बोल न्यूज पर भी नजर आए. लियाकत आखिर बार बोल हाउस कार्यक्रम में नजर आए थे. उन्हें दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची के साथ-साथ पाकिस्तान के 100 सबसे लोकप्रिय लोगों की सूची में तीन बार नामित किया गया था.

सोशल मीडिया पर अनगिनत ऐसे मीम्स हैं, जिसमें आमिर के वायरल रिएक्शन और उनकी हंसी को जोड़कर फनी बनाया गया है. इनमें सलमान खान के मीम्स सबसे ज्यादा शामिल रहे हैं.

यहां देखें-

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More