कश्मीर पर पाकिस्तान की कोशिश एक बार फिर विफल
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मामले पर ध्रुवीकरण और उसका राजनीतिकरण करने की पाकिस्तातन की कोशिश नाकाम हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को ये समझना होगा कि लगातार झूठ बोलने से वह सच नहीं बन जाता।
भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मामले पर ध्रुवीकरण और इसका राजनीतिकरण करने का पाकिस्तान का प्रयास विफल कर दिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मानवाधिकार परिषद में देश का दृष्टिकोण दृढ़ता से रखा और पाकिस्तान के झूठ और गलतबयानी का सटीक जवाब दिया।
UNHRC में भारत ने बोला पाकिस्तान पर हमला-
इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में पाकिस्तान पर कश्मीर मुद्दे को लेकर करारा हमला बोला था।
कश्मीर को लेकर पाक के आरोपों का खंडन करते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान आतंका का केंद्र है और दुष्प्रचार कर रहा है।
UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है।
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 के बाद मोदी सरकार का अगला एजेंडा देगा पाक को झटका
यह भी पढ़ें: UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)