भारत, पाकिस्तान सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी : एलओसी

भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने मीडिया को बताया, “पाकिस्तान सेना ने सुबह 9.45 बजे राजौरी जिले के भीमबेर गली सेक्टर में एलओसी पर हमारे ठिकानों पर गोलीबारी और गोलाबारी की।”

उन्होंने बताया, “गोलीबारी जारी है और हमारे सुरक्षाबल इसका बड़ी मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं।”

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार शाम को भी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में तीन स्थानों पर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की थी।

Also read : सरकारी मंत्रियों ने शिवराज से उपवास खत्म करने की अपील

प्रवक्ता के मुताबिक, “उन्होंने पहले छोटे हथियारों और स्वचालित बंदूकों से हमला किया और उसके बाद 82 एमएम मोर्टार से हमला किया।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)