पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर देश में औद्योगिक और सर्विस सेक्टर से जुड़े अनुमानित 30 लाख (3 मिलियन) लोगों की नौकरी जा सकती है और गरीबी का स्तर मौजूदा 24.3 प्रतिशत से बढ़कर 33.5 प्रतिशत हो सकता है।
पाकिस्तानी पार्लियामेंट के उच्च सदन सीनेट को मंत्रालय ने शुक्रवार को सूचित कर कहा, “सर्विस सेक्टर में 20 लाख (2 मिलियन) से अधिक नौकरियों के जाने की संभावना है, जबकि महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट पर औद्योगिक क्षेत्र में 10 लाख (एक मिलियन) नौकरियां जाएंगी।”
महामारी की मार झेलेगा पाकिस्तान-
समाचार एजेंसी ने मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, “महामारी से पहले सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 3.24 प्रतिशत होने की उम्मीद थी, जो अब चालू वित्त वर्ष के दौरान घटकर -0.4 प्रतिशत हो गई है।”
इसने यह भी कहा कि राजकोषीय घाटा भी जीडीपी के शुरुआती लक्ष्य 7.5 प्रतिशत से बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक 89 हजार 249 लोग कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए हैं। जबकि देश में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर 1 हजार 838 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, कट्टर धार्मिक तत्वों की जहालत से देश में कोरोना फैला
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में पाकिस्तान की मदद करने आगे आया अमेरिका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]