धारा 370 पर पाकिस्तान ने मानी हार, कहा- कोई नहीं दे रहा साथ
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई तो इससे पाकिस्तान को बड़ी मिर्ची लगी। पाकिस्तान ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।
पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में ले जाने की घोषणा की है लेकिन वह खुद जान रहा है कि इसकी राह बहुत आसान नहीं है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कहा, ‘एक मसले को समझदारी से आगे ले जाना काफी जटिल है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में वो हमारे लिए हार लेकर खड़े नहीं हैं।’
इन चीज़ों को लेकर सहज रहना होगा-
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘सुरक्षा परिषद में जो पांच स्थायी सदस्य हैं, उनमें से कोई भी रुकावट बन सकता है। क्या आपको कोई शक है? आपको इस चीज को लेकर सहज रहना होगा।’
आगे उन्होंने कहा, ‘देश आम कश्मीरी लोगों के साथ भारत की ओर से किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ खड़ा है।’
यह भी पढ़ें: बकरीद पर भारत ने ऑफर की मिठाई, पाकिस्तान ने लेने से किया इंकार
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी, अब नहीं करेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता