PAK पर मोदी सरकार की नीति पर बरसीं मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के संबंध में ढुलमुल नीति अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।
मायावती ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि ऐसी गलत नीति देशहित में नहीं है और न ही इससे सीमा पर व देश के भीतर होने वाली दु:खद आतंकी घटनाओं में कमी आती दिख रही है। बसपा मुखिया ने कहा कि पठानकोट वायुसेना हवाई अड्डे पर लगभग तीन माह पहले हुए आतंकी हमले के संबंध में गठित पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी कुख्यात आई.एस.आई. के अधिकारी भी शामिल हैं।
इस दल के घटना स्थल के दौरे के संबंध में मायावती ने कहा कि केंद्र की सरकार व भाजपा नेताओं के इस बारे में तर्क समझ से परे लगते हैं। बसपा मुखिया ने कहा कि जनहित व जन कल्याण के संबंध में काफी बड़ी-बड़ी बातें व दावे करने वाली पार्टी भाजपा व उसकी केंद्र सरकार का नेतृत्व इन मामलों में पूरी तरह से विफल होने के बाद अब देशहित के मामले में समझौता करता नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जांच दल को भारत बुलाकर उसका काफी गर्मजोशी से रेड कार्पेट स्वागत करना व उसे वायुसेना हवाई अड्डे आदि स्थानों पर ले जाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का एक नया आविष्कार है, जिसमें देश के ज्यादातर लोगों को भारत सरकार की कमजोरी ही झलकती हुई लगती है।
मायावती ने कहा कि मोदी सरकार का यह अनूठा प्रयोग भारत-पाक के तीखे व कड़वे संबंध को देशहित में बदल पाएगा, इसमें लोगों को घोर आशंका है। इसी कारण इसका विभिन्न स्तर पर कड़ा विरोध हो रहा है।