पीएसी संस्थापना दिवस 2022: समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, जवानों की प्रशंसा की
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार (17 दिसंबर) को पीएसी के संस्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यह समारोह राजधानी लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने समाज के हित को लेकर किए जा रहे कार्यों के लिए जवानों के योगदान की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.
पीएसी संस्थापना दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से समारोह की कुछ फोटोज भी पोस्ट की. ट्वीट में उन्होंने लिखा
‘आज ‘पीएसी संस्थापना दिवस-2022′ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुआ. समारोह में पुरस्कृत सभी जवानों को हार्दिक बधाई! PAC बल को और अधिक दक्ष एवं आधुनिक बनाने का कार्य हो रहा है. इसी कड़ी में बल के बजट में वृद्धि भी की गई है.’
आज 'पीएसी संस्थापना दिवस-2022' के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुआ।
समारोह में पुरस्कृत सभी जवानों को हार्दिक बधाई!
PAC बल को और अधिक दक्ष एवं आधुनिक बनाने का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में बल के बजट में वृद्धि भी की गई है। pic.twitter.com/ogSB9XiSiG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2022
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश मे यूपी पीएसी का अलग स्थान है. प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को पुनः क्रियाशील किया गया है. पीएसी की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी खड़ी की गई. वर्तमान में पीएसी की 283 कंपनियां हैं. एसएसएफ, एसडीआरएफ और मेट्रो सुरक्षा में भी पीएसी के जवानों को लगाया गया है. वहीं, एसडीओ एटीएस ट्रैफिक जेल में भी पीएसी के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Also Read: प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, बाइक को बचाने में पलटी स्कूल बस, CM योगी ने जताया दुःख