संसद के मानसून सत्र शुरू हो गया है. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. शुरुआत में लोकसभा और राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय कराया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें- शोपियां मुठभेड़ में LeT के टॉप कमांडर इश्फाक समेत दो आतंकी ढेर
लोकसभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है, कई दलित भाई मंत्री बने. लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. पीएम ने कहा कि विपक्ष को नए मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से हैं. साथ ही पीएम ने कई महिला सांसदों के मंत्री बनने पर खुशी जताई.
किसानों के बेटे मंत्री बने ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही- पीएम
पीएम ने कहा, मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला. उनसे परिचय होने पर खुशी होनी चाहिए थी. लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते.
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, पीएम मोदी के सदन में नए मंत्रियों का परिचय दिलाने के दौरान विपक्ष के हंगामे के खिलाफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ें- सम्भल में भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)