विधान सभा में राज्यपाल पर फेंके कागज के गोले, हंगामे के दौरान सपा विधायक बेहोश
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विधान सभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हाथों में बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और कागज के गोले फेंके गए।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के भाषण के दौरान कागज़ के गोले फेंके । विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
हाथो में तख्ती लेकर किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों ने हाथ में बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। तख्सी पर लिखा था कि खेत बचाओं साड़ों से देश बचाओ चोरो से, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद करो समेत नारे लिखे बैनर पोस्टर और तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक बेहोश
सदन में हंगामे के बीच सैदपुर सीट से सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)