वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का अवसर – डॉ नीलकंठ तिवारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. उनका यह संकल्प सभी के प्रयास, जनभागीदारी, समर्पण, निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन से पूरा होगा. यह विचार बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोनिया, वाराणसी में आयोजित शिविर में व्यक्त किया.
Also Read : भिखारियों से मुक्त शहर बनने की ओर काशी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का एक सुनहरा अवसर देशवासियों को मिल रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं के लाभ से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से जन सामान्य को जागरूक करते हुए उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को डॉ तिवारी ने विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया.
लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव
नगर निगम वाराणसी की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना के लिए जिला नगरीय विकास अधिकरण, आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड के लिए यूआईडीएआई राशन कार्ड के लिए खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लाभार्थियों का पंजीकरण किया. प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लिया कुछ लाभार्थी अपने अनुभव को साझा किया. कोटवा में भी प्रथम पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया. वाराणसी नगरीय क्षेत्र में नगर निगम स्तरीय नोडल अधिकारी दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में सार्थक साबित हो रही है.