Amazone पर मिल रहा iPhone 14 को खरीदने का मौका, जानें ऑफर
अगर आप भी है आईफ़ोन लवर और कर रहे हैं सस्ते में आईफोन खरीदने का प्लान तो ये आप के लिए अच्छी खबर है। आईफोन की लेटेस्ट सीरीज iPhone 14 सीरीज के बेस वेरियंट फोन Apple iPhone 14 पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ क्रोमा और विजय सेल्स पर भी आईफोन 14 को भारी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। तो आईये जानते है इसपर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में…
Amazon पर iPhone 14 डिस्काउंट
आईफोन 14 के बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन इस फोन को अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 4000 रुपये की तत्काल छूट भी मिलेगी, जिससे कीमत घटकर 66,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 22,688 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।
Flipkart पर iPhone 14 डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर एपल iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, हालांकि, डिवाइस की नई कीमत घटकर 69,999 रुपये हो गई है। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 29,250 रुपये तक बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 4000 रुपये की तत्काल छूट भी दे रहा है, जिससे कीमत घटकर 65,999 हो जाती है। साथ ही दूसरे कलर वेरिएंट में iPhone 14 67,999 रुपये में मिल रहा है।
Croma पर iPhone 14 डिस्काउंट
रिटेल स्टोर क्रोमा पर आईफोन को 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं फोन के साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यानी डिस्काउंट के साथ आईफोन 14 को 67,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
एपल स्टोर पर इतने में मिल रहा आईफोन 14
एपल स्टोर पर आईफोन की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यानी डिस्काउंट के साथ आईफोन 14 को 74,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
विजय स्टोर्स पर आईफोन 14 के साथ ऑफर
79,900 रुपये कीमत वाले आईफोन 14 को विजय सेल्स पर 70,900 रुपये में उपलब्ध किया गया है। यदि ग्राहक अपने एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो कीमत 66,900 रुपये तक कम हो सकती है।
iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में A15 बायोनिक चिपसेट है और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ HDR वीडियो के साथ 4K रिकॉर्डिंग और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है।
Also Read: 5,000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 12GB रैम के साथ Redmi Note 12R Pro लॉन्च, जानें कीमत