अवसर कई, बड़ी छलांग लगाएं प्रतिभावान युवाः पीयूष गोयल

भारत में हो सकती हैं लाखों समस्याएं, समाधान के लिए है करोड़ों दिमाग

0

वाराणसी के नदेसर स्थित एक होटल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने युवा उद्यमियों से संवाद किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों व सोच को समाने रखा. कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रतिभावान युवाओं के पास अवसर बहुत हैं. वे लंबी छलांग लगाएं. यह भी सच है कि भारत में लाख समस्याएं भी होंगी, लेकिन उसके समाधान के लिए हमारे पास करोड़ों दिमाग भी है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प के साथ जो विकास कार्य किया है, उसकी कल्पाना भी दूसरा कोई नेता नहीं कर सकता.

Also Read: वाराणसीः मतदान की पहली सेल्फी भेजेंगे कर्मी, पुरस्कृत करेंगे उद्यमी

पीयूष गोयल ने कहा कि वर्तमान में देश का कोई भी कोना हो. पूर्वोत्तर के राज्य हों या फिर उत्तर भारत का इलाका. हर ओर से नए आइडिया सामने आ रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि देश का युवा बड़ी छलांग लगाने के लिए बेताब है. यह भी सच है कि सरकारी नौकरी में भी प्रतिभावान युवाओं की जरूरत है. देश चलाने के लिए ईमानदार व कर्मठ युवा अफसरों का बहुत योगदान होता है. केंद्र व प्रदेश की ओर से ऐसे युवाओं को भी अवसर मिल रहे हैं. युवाओं पर देश को भरोसा है. वे अपनी प्रतिभा से भारत को विश्व की बड़ी शक्ति बनाएंगे.

बनारस के विकास की किसी अन्य दल में नहीं थी हिम्मत

पीयूष गोयल ने कहा कि विशेष विकास के माडल के रूप में बनारस सबसे सक्षम है. वर्ष 2013 में पहली बार बनारस आया था. वह पल भूलता नहीं है. चारों ओर गंदगी फैली थी. सफाई का कांसेप्ट नहीं था. सड़कें संकरी थीं. एयरपोर्ट से शहर आने में डेढ़ घंटे लग गए थे. कोई विकास नहीं दिखता था. गलियों में अनियोजित विकास हुआ था. महादेव को भी जैसे झोपड़ी में कैद किया गया था. संकरी गलियों से होकर लोग बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते थे. बिजली की समस्याएं थीं. यातायात समस्या भयंकर रूप में थी. पीएम मोदी यहां के सांसद बने तो बनारस का कायाकल्प हुआ है. यह परिवर्तन आपकी मेहनत व योगदान से हुआ क्योंकि पीएम मोदी को बनारस के लोगों ने सेवा का मौका दिया. उसी के फलस्वरूप बनारस का बदला हुआ स्वरूप देखने को मिलता है. बनारस का स्वरूप बदलने के लिए हिम्मत की जरूरत थी जो 10 वर्ष पहले किसी अन्य नेता में नहीं थी.

बढ़ा पर्यटन तो यहां लोगों के लिए खुले रोजगार के अवसर

बाबा का कारिडोर बना तो यहां पर रिकार्ड पर्यटन भी बढ़ा. पक्के महाल में होम स्टे इतने बढ़ियां बने हैं कि हर दूसरे घर में पर्यटक रहने लगा है. गंगा तक बाबा दरबार खुल गया है. लोगों को लगता है कि विश्व के किसी बड़े शहर में आ गये हैं. यह ओल्डेज सिटी है. जब से कारिडोर का काम पूरा हुआ है, इन ढाई वर्षों में 16 करोड़ भक्तों ने दर्शन किया. परिसर साफ-सुथरा है. सभी भक्तों में संतुष्टि भी है.

काशी ही नहीं पूरा देश पीएम मोदी पर कर रहा गर्व

पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के विकास कार्यों पर काशी ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व कर रहा है. पीएम मोदी जब कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं तो उसके पीछे दूरदर्शी सोच रहती है. पीएम मोदी के अलावा देश का कोई दूसरा नेता नहीं होगा जिसमें यह सोचने की क्षमता व आत्म विश्वास हो. कहा कि स्टार्टअप के तहत युवाओं से दिल्ली में पीएम मोदी ने बैठक की थी. वैसी ही एक बैठक बनारस में भी होनी चाहिए. युवा उद्यमियों से संवाद का आयोजन संत रविदास शिक्षा एवं विकास संस्थान की ओर से किया गया. मंच पर वैभव कपूर, राजकुमार शर्मा, डॉ. राजेश त्रिवेदी, संजीव सिंह बिल्लू मौजूद रहे. संचालन विशाल व धन्यवाद ज्ञापन सुयश अग्रवाल ने किया. इस मौके पर विशाल त्रिवेदी, प्रतीक गुप्ता, अशोक अग्रहरि, राकेश मिश्रा, अभिनव पेशवानी, अनुपम रघुवंशी, रजत जयसवाल, सिद्धार्थ अरोड़ा, राघवेंद्र शारडा, हर्षित सिंह, सुधीर बाघवानी, शिखा शाह आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More