ओपी श्रीवास्तव ने निकाली पदयात्रा, डोर टू डोर जाकर किया प्रचार
लखनऊ: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में होने वाले पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा लहर दिख रही है. बुधवार सुबह से ही ओपी श्रीवास्तव पदयात्रा करते हुए जनता के बीच पहुंचे और इस दौरान उनके समर्थक व सभी क्षेत्रवासी जय श्री राम, अबकी बार 5 लाख पार, पूर्वी विधानसभा 2 लाख पार और ओपी भैया जिंदाबाद का नारा लगाते दिखे. निशातगंज की गलियों में सुबह से ही उन्होंने डोर टू डोर जाकर प्रचार किया.
जनता का समर्थन इस प्रकार था कि हर तरफ ओपी भैया जिंदाबाद के नारे गुंजायमान थे. क्षेत्र की जनता में इतना हर्षोल्लास था कि कई घरों से उन पर फूलों की वर्षा भी की जा रही थी. ऐसे में उन्होंने जनता से वोट मांगा और उनके द्वारा मिल रहे समर्थन का आभार भी जताया.
पूर्वी विधानसभा में लिखी जाएगी विकास की गाथा
ओपी श्रीवास्तव ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्वी विधानसभा के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपका एक प्रयास सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. आपके द्वारा मिल रहे प्यार व समर्थन का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा.
CAA-14 आवेदकों को मिला नागरिकता प्रमाणपत्र
पूर्वी विधानसभा में आने वाले समय में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. सबसे पहले मूलभूत विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और मैं हमेशा जनता की सेवा हेतु समर्पित रहूंगा. यह चुनाव आप सब का चुनाव है, भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में आप सबसे निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर अपना मतदान अवश्य करें.