कौतुहल का विषय बने ओपी श्रीवास्तव, नारा दो लाख पार

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हैं भाजपा प्रत्याशी

0

एक ऐसा प्रत्याशी जो न सिर्फ जनता के बीच में प्रसिद्धि बटोर रहा है बल्कि साधु-संतों, महात्माओं सहित सम्मानित वरिष्ठजनों से भी मिलने वाले आशीर्वाद से जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी इस प्रचार नीति की न सिर्फ हर जगह सराहना हो रही है बल्कि विरोधी पार्टियों में भी वह कौतूहल का विषय बने हुए हैं. जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 में अबकी बार 400 पार और लखनऊ में अबकी बार 5 लाख पार का नारा गूंज रहा है तो वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर 20 मई को होने वाले उपचुनाव का नारा भी ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में अबकी बार 2 लाख पार हो गया है.

Also Read: श्रीसंकटमोचन संगीत समारोह पर प्रधानमंत्री ने भेजा शुभकामना संदेश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की जिलेभर की कार्यकर्ताओं ने ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में जुलूस निकाला. इस दौरान बूथ अध्यक्ष डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव, अंजू रामचंदानी, उमा मिश्रा, पूजा जसवानी, नगर अध्यक्ष सीता नेगी सहित तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ओपी श्रीवास्तव के लिए मतदान की अपील की.

हमेशा जनता के लिए समर्पित रहूंगाः ओपी श्रीवास्तव

ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वी विधानसभा में जनता द्वारा मिल रहे आपार प्रेम से मैं अभिभूत हूं. मेरे लिए क्षेत्र की समस्याओं और उनके निराकरण की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. इस प्रकार का विशाल जन समर्थन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा के कारण ही संभव हो पाया है. जिस प्रकार से वह देश के लिए 24 घंटे समर्पित रहते हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जिस तरह लखनऊ को विकास के मामले में सबसे आगे किया है उन्हीं के दिशा निर्देशन में जनता की सेवा के लिए मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More