सीएम योगी ही कांग्रेस की लंका में लगाएंगे आग: रामदास आठवले
नाना पटोले के बयान पर दिया करारा जवाब, कहा-गुंडों को खत्म करने पर कांग्रेस बोल रही उन्हें रावण
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी, पाक के अधीन मौजूद कश्मीर भी होगा भारत का अंग
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मंगलवार को काशी में थे. उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. कहा कि जिस सीएम योगी पर कांग्रेस के नाना पटोले रावण कह रहे हैं वही कांग्रेस की लंका जलाकर राख कर देंगे. कहा कि शायद इसलिए सीएम योगी को रावण कहा जा रहा है कि वे गुंडों को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने पीओके को लेकर काशी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब 4 जून के बाद पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हमारी सत्ता आएगी तो पाक अधिकृत कश्मीर यानि (POK) हमारा होगा.
रामदास आठवले ने चुनावी वक्त में पीओके का मसला उठाते हुए बड़ा चुनावी दाव खेला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान को बड़ी नसीहत भी दे दी. कहा कि पाकिस्तान खुद पीओके को हमारे हवाले कर दें, वरना हमें उसके लिए जंग करनी पड़ेगी. रामदास आठवले ने राजा भैया पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की ओर से की गई टिप्पणी का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कुछ गुंडे लोगों को भी वोट मिलता है और ऐसे कई लोग चुनकर आते हैं.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे रामदास आठवले ने कहा कि 4 जून के बाद पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हमें ज्यादा से ज्यादा सीट मिलेंगी. जब हमारी सत्ता आएगी तो पीओके हमारा होगा. हम एक-एक प्लानिंग से काम करेंगे और स्वत: पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास आएगा. वहां के लोग खुद पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाह रहे हैं. भारत के साथ रहना चाह रहे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि पाकिस्तान को चुपचाप पाक अधिकृत कश्मीर को हमारे हवाले कर देना चाहिए.
पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं करता है तो हमें उसके लिए युद्ध करना पड़ेगा. वहीं, नाना पटोले द्वारा योगी आदित्यनाथ को रावण बोलेने जाने पर उन्होंंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में सभा का रिस्पांस देखकर कांग्रेस डगमगा गई है, इसलिए सीएम योगी पर आरोप लगा रही है कि वह रावण हैं. उनको यह लगता है कि वह रावण है. अगर उनको रावण बोलते हैं तो कांग्रेस पार्टी की लंका जलाने का काम भी वही करेंगे.
काशी में कम दामों पर मिलेंगे फ्लैट
पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने वाले योगी आदित्यनाथ बड़े नेता हैं. उनकी इमेज बहुत अच्छी है. यूपी का गुंडाराज खत्म कर दिया है. शायद यही वजह है कि गुंडों को खत्म करने के कारण विपक्ष के लोग उनको रावण बोल रहे हैं. राहुल गांधी के खटाखट खटाखट बयान पर आठवले ने कहा कि लोग फटाफट फटाफट पीएम मोदी को वोट डाल रहे हैं. उन्हों ने कहा कि अभी शिवपाल यादव का मंच गिरा है, चार जून को वह भी गिर जाएंगे.