रेस्टोरेंट में दिखा प्याज के भाव का असर, लिख- प्याज मांगकर शर्मिंदा ना करें
प्याज की कीमतें अब आम लोगों के साथ होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को भारी पड़ने लगी है। वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित एक रेस्टोरेंट में तो बाकायदा पोस्टर लगाकर ग्राहकों से प्याज ना मांगने की अपील की जा रही है।
रेस्टोरेंट मालिक की तरफ से साफ-साफ शब्दों में लिख दिया गया है कि प्याज मांगकर शर्मिंदा ना करें।
प्याज की जगह रेस्टोरेंट में मूली परोसी जा रही है।
रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार प्याज की बढ़ी कीमतों के चलते अब खरीद पाना आसान नहीं है।
लिहाजा अब ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वो प्याज न मांगे।
दूसरी तरफ रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहक भी प्याज की मजबूरी समझ रहे हैं और अब सिर्फ मूली से काम चला रहे हैं।
प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान होटल और रेस्टोरेंट मालिक
ग्राहकों से की प्याज ना मांगने की अपील
प्याज की जगह रेस्टोरेंट में परोसी जा रही मूली#OnionPriceHike #OnionPrice #Onion #Varanasi pic.twitter.com/mQyRIy0xII
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 12, 2019
लगातार बढ़ रहे प्याज के दाम-
प्याज की बढ़ती कीमतों से देश में हाहाकार मचा हुआ है।
एक तरफ जहां प्याज की कीमतें आम आदमी की जेब पर बोझ डाल रहीं है।
ज्यादातर जगहों पर प्याज का भाव औसतन 100 रुपये किलो से ऊपर चल रहे है।
सरकार कीमत को काबू में लाने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है
उसके नतीजे आने में अपेक्षा के मुकाबले अधिक समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर प्याज मुफ्त का अनोखा ऑफर, ग्राहकों को लुभाने की अनोखी तरकीब
यह भी पढ़ें: महंगाई पर वित्त मंत्री का जवाब, मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)