गो तस्करी के शक में गोरक्षकों ने ली युवक की जान
राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर कथित गोरक्षकों ने एक युवक की हत्या कर दी। खबरों के अनुसार, शनिवार रात भीड़ ने मवेशी ले जा रहे दो लोगों को गोतस्करी के शक में बुरी तरह पीट दिया। इनमें से एक उमर मोहम्मद की मौत हो गई।
also read : कानपुर में बनेंगी प्लास्टिक की सड़कें
मेवात से गायें लेकर भरतपुर जा रहे थे
उसका साथी ताहिर गंभीर रूप से घायल है। इससे पहले अप्रैल में अलवर में ही कथित गोरक्षकों के हमले में पहलू खान नामक डेयरी व्यापारी की मौत हो गई थी। बताया गया है कि यह वारदात शनिवार देर रात हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर हुई। उमर और ताहिर पिकअप ट्रक से हरियाणा के मेवात से गायें लेकर भरतपुर जा रहे थे।
also read : …तो ये था ट्वीटर पर राहुल के लोकप्रिय होने का कारण
उमर को गोली मारकर उसकी हत्या की गई है
रास्ते में भीड़ ने उन्हें रोक लिया और बुरी तरह धुन दिया। उनकी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई। उमर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी ताहिर अस्पताल में भर्ती है। उमर की मौत की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे मेव समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि उमर को गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। सूत्रों के अनुसार, ताहिर को भी गोली लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)