नहीं थम रहा पोस्टर वॉर, अब राहुल बने कृष्ण और राज बब्बर अर्जुन

0

यूपी  के अमेठी में एक बार फिर से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इतना ही नहीं राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी से शुरु हुआ ये पोस्टर वॉर की लपटें लखनऊ तक आ पहुंची हैं। राजधानी लखनऊ के विधानसभा से लेकर जीपीओं तक राहुल गांधी को रथ पर सवार कृष्ण के रुप में दिखाये जाने वाले पोस्टर लगाये गये है। तो दूसरी तरफ अमेठी में राहुल गांधी को राम के रुप में दिखाया गया है।

also read : सेल्फी के लिए मुहं बनाना पड़ा महंगा..हुई जमकर धुनाई

आपको बता दे कि राहुल गांधी  सोमवार से दो दिनों के दौरे पर अमेठी में रहेंगे और उनके दौरे से एक दिन पहले ही एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें राहुल गांधी को भगवान राम का अवतार और पीएम मोदी को दस सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है।

https://youtu.be/Q30FiXDYdGw

पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि 2019 में आयेगा राम राज यानी राहुल राज । इस पोस्टर को लगाने वाले शख्स का नाम अभय शुक्ला है। राहुल दो दिनों के अमेठी दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर रोड शो करने का कार्यक्रम है।

also read : मासूम रेप पीड़िता ने कोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि गांधी सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे। वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुंचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जाएंगे।

https://youtu.be/XceuGi0Bbew

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधी के मुसाफिरखाने में लोगों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद उनका कार्यक्रम जायस, जगदीशपुर और मोहनगंज जाने का है। सिंह ने बताया कि गांधी के अमेठी दौरे से जनता में काफी उत्साह है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अमेठी आ रहे हैं।

लखनऊ में भी पोस्टर वार की लपटें

अमेठी से शुरु हुए पोस्टर वॉर की लपटें अब लखनऊ तक आ पहुंची है। राजधानी लखनऊ के विधानसभा से लेकर जीपीओं तक राहुल गांधी को रथ पर सवार कृष्ण के रुप में दिखाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ राज बब्बर को अर्जुन दिखाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More