एक बार फिर मिली मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी…
भारत के मशहूर बिजनेशमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गया है. बताया जा रहा है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक ईमेल भेजकर उनसे 20 करोड़ रूपयों की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी मुकेश अंबानी को गुरूवार की शाम को मिली थी. धमकी भरे मेल में आरोपी शख्स नें जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था कि, ‘अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार देंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं’. इस धमकी भरे मिल को रिसीव करते ही अंबानी ने इसकी शिकायत सिक्योरिटी इंचार्ज के पास की थी. इंचार्ज द्वारा की गयी शिकायत पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे पहले भी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती रही है. अभी हालही के 29 सितंबर को केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी zसे बढाकर z+ कर दी थी. हालांकि, सिक्योरिटी पर आने वाला सारा खर्चा अंबानी खुद ही करते है, इसके साथ ही अंबानी का प्रतिमाह सिक्योरिटी का खर्च 40 से 45 लाख तक जाता है.
क्या होती है Z+ सिक्योरिटी
Z+ सुरक्षा भारत में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानती है। Z+ सुरक्षा में संबंधित व्यक्ति के पास 55 ट्रेंड जवान (10 से अधिक NSG कमांडो और पुलिस कर्मी) तैनात किए जाते हैं। ये सभी कमांडो व्यक्ति पर 24 घंटे निगरानी रखते हैं। सुरक्षा में काम करने वाले हर कमांडो मार्शल आर्ट का विशेषज्ञ है। इस जत्थे में नवीनतम हथियार भी हैं। भारत में Z+ सुरक्षा पाने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख मोहन भागवत हैं।
Z+ सिक्योरिटी के तहत इतने कमांडो से घिरे रहते है अंबानी
मुकेश अंबानी को Z+ सुरक्षा कवर मिल गया है। यह भारत में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स् पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के बाद दूसरा सबसे बड़ा सुरक्षा गार्ड है। अब तक केवल 17 लोगों को Z+ सिक्योरिटी मिली है, जो इस सिक्योरिटी कवर की महत्ता को स्पष्ट करता है। मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए हमेशा 55 हाईली-ट्रेन्ड सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इस कवर में कम से कम दस कमांडोज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) होते हैं। हर सुरक्षाकर्मी मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित है। उनके पास कई सुरक्षा और कम्युनिकेशन उपकरण हैं, साथ ही एक घातक MP5 गन।
जान से मारने की इतनी बार मिली धमकी
10 जनवरी 2023
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, को बम धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे स्कूल के लैंडलाइन पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने स्कूल में समय बम लगाने का दावा किया। इसके बाद फोन को अलग कर दिया गया।
5 अक्टूबर 2022
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम धमकी दी गई थी। हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर पर दो बार एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. कॉलर ने अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दोपहर एक बजे पहला कॉल आया था, जबकि दूसरा कॉल शाम पांच बजे आया था। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया और अस्पताल की सुरक्षा इसके बाद से बढ़ी है।
also read : शहीद पथ पर प्रतिबंधित हुए ऑटो और ई-रिक्शा..
15 अगस्त 2022
मुकेश अंबानी के परिवार को भी हत्या की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे फोन आए थे। कॉलर ने कहा कि उनका पूरा परिवार तीन घंटे में मर जाएगा। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था। फरवरी 2021 में एंटीलिया में एक कार में विस्फोटक पाया गया था।
फरवरी 2021
एंटीलिया से विस्फोटक से लदी एक SUV बरामद की गई, जिसमें दो दर्जन जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी थीं। पत्र में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे इस मामले में नामित किया गया था। NIA इस मामले की जांच कर रहा है।