The Kerala Story पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, बेटियों के साथ देखें फिल्म
वाराणसी: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इस समय देश में सियासत गर्म है. बंगाल में इस मूवी को बन किया गया है तो वहीं इसे बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है. इस सब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरूवार को अपने परिवार और कैबिनेट टीम के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी. जिसको देखने के बाद उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बन करने की कोई जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी किसी भी समुदाय का विरोध नहीं करती है. ये तो आतंकबाद के खिलाफ है.
#WATCH | #TheKeralaStory | Whoever decided to ban this film has taken the wrong decision. They are under the notion that this film is against the Muslim community. This film has nothing to do with religion. 'The Kerala Story' only exposes the brutal design of terrorist… pic.twitter.com/BHHEcCtNtX
— ANI (@ANI) May 11, 2023
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इसपर बैन लगा दिया है. जिसपर सवाल खड़ा करते हुए हिमंत बिस्वा ने ममता बनर्जी से कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सभी मासूम लड़कियों के खिलाफ रची गई साजिश को दिखाती है. उन्होंने कहा कि बंगाल में फिल्म को बैन करने से पहले सीएम ममता बनर्जी को इसे देखना चाहिए था.
‘द केरल स्टोरी’ बंगाल में बैन
दरअसल सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया था. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला नफरत फैलने और पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए है.
एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप
बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गई थी. इस पर एक खास समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने इस फिल्म का समर्थन किया है.
PM मोदी बोले: फिल्म ने समाज में आतंकबाद को उजागर किया
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे पर थे तब उन्होंने अपनी एक रैली के दौरान इस फिल्म का जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि फिल्म ने समाज में आतंकबाद को उजागर किया है. पीएम मोदी ने कहा था कि एक तरफ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ समाज में आतंकवाद के असर को सामने लाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद का समर्थन कर रही है.
CM हिमंत : बेटियों के साथ जाकर देखे फिल्म
बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं असम के सीएम सरमा ने लोगों से अपील की कि वह इसको अपनी बेटियों के साथ जरुर देखें. साथ ही उन्होंने माता-पिता से बच्चों पर नजर रखने और वह किसके साथ दोस्ती करते हैं, इस पर भी नजर रखने का आग्रह किया है. जानकारी के अनुसार सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म की कहानी आतंकवादी समूह आईएसआईएस द्वारा लड़कियों के अपहरण और भर्ती पर आधारित है.
Also Read: ‘तारक मेहता’: प्रोड्यूसर असित मोदी ने जेनिफर से मांगी KISS, एक्ट्रेस ने छोड़ा शो