पुलिसकर्मियों को नहीं मिली सैलरी, फिर अचानक…
हर महीने की एक तरीख का सबको इंतज़ार रहता है, क्योंकि एक तारीख को ही तनख्वाह मिलती है। बहुत सारी प्लानिंग भी होती है कि पैसे आयेंगे तो ये करेंगे, यहां जायेंगे। पर, जरा सोच के देखिये कि अगर आप पुलिस विभाग में ड्यूटी करते हों, 24 घंटे पूरी मेहनत के साथ लगे रहते हों और आपकी तनख्वाह ही गायब हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ है लखीमपुर खीरी की पुलिस के साथ। यहां पूरे जिले की पुलिस टीम का वेतन (salary) ही गायब है, जिसकी वजह से उनमें खलबली मची हुई है।
खातों में नहीं पहुंचा वेतन
जिले के सीओ से लेकर पुलिसकर्मियों के खातों तक में पगार की रकम नहीं पहुंच पाई है।आज एक जुलाई को बीते पांच दिन हो गये लेकिन पुलिसकर्मियों के खातों में वेतन का पैसा नहीं आया है। ऐसे में वेतन गायब होने को लेकर तमाम तरह की बातें होनी भी शुरू हो गई हैं।
इस बात को लेकर लखीमपुर खीरी के पुलिस दफ्तर से लेकर नेपाल बॉर्डर तक के चौकी-थानों पर चर्चा होने लगी है। पुलिस एकाउंट ऑफिस में भी वेतन बनाने के लिए रात दिन अकाउंट विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। पुलिस ऑफिस में रात बारह-बारह बजे तक जागकर पुलिसकर्मी तहकीकात कर रहे हैं।
पुलिस विभाग में खलबली मचे और सोशल मीडिया पर बात न फैले, ऐसा हो नहीं सकता।करोड़ों रुपए का वेतन गुम होने की वजह से कुछ पुलिसकर्मी तो तनाव में आ गये तो कुछ चुटकियां लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बना मजाक
जिले के पुलिसकर्मी अपने व्हाट्स एप्प ग्रुपों पर भी वेतन के गुम होने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं थानों-चौकियों पर तैनात इंस्पेक्टर, सिपाही वेतन गुम होने को लेकर इतना परेशान नहीं, जितना बेचारे लाइन में और साइड पोस्टिंग में पड़े पुलिसकर्मी हैं, क्योंकि उनका खर्च तो वेतन से ही निकलता है।
Also Read : 1090 चौराहे पर बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप
वेतन गुम हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक दारोगा ने तंज कसते हुए लिखा ‘लगता है वेतन बरामदगी को लेकर एसटीएफ लगानी पड़ेगी।’वहीं दूसरी ओर एक हेड कांस्टेबल कहते हैं ‘मकान की ईएमआई चल रही है, ब्याज कौन देगा?’
वेतन समय से न आने की वजह से सबके काम लटके हुए हैं। कोई गाड़ी की किश्त के लिए परेशान है तो कोई परिजनों की बीमारी और बच्चों की फीस को लेकर। अधिकारियों से ज्यादा तो निचले स्तर के कर्मचारी वेतन न आने से परेशान हैं।
लापरवाही के चलते हुई देरी
जानकारी में पता लगा कि एकाउंट विभाग पुलिस कर्मियों का टीए, डीए बनाने में लापरवाही करता है। शिकायत मिली थी, इसीलिए पहले उसे क्लियर करने को कहा गया है, इसी वजह से वेतन थोडा लेट हो गया है। हालाँकि खबर लिखे जाने तक सभी की तनख्वाह आ गयी है। जिसकी वजह से वापस पुलिस विभाग में ख़ुशी की लहर आ गयी है।