JK : 7 महीने बाद रिहा होंगे उमर अब्दुल्ला, प्रशासन ने खत्म की नजरबंदी
जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद अब उमर अब्दुल्ला को हिरासत को खत्म करने का फैसला किया गया है
जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद अब उमर अब्दुल्ला को हिरासत को खत्म करने का फैसला किया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी किया है। Omar Abdullah released
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने का फैसला केंद्र सरकार द्वारा लिया गया था। इसके बाद से उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया था। उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) भी लगाया था।
Omar Abdullah released : PDP ने की महबूबा को रिहा करने की मांग-
सरकार के इस आदेश पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि हम उमर अब्दुल्ला को नजरबंदी से रिहा करने का स्वागत करते हैं। साथ ही पीडीपी ने सरकार से महबूबा मुफ्ती और उनके अन्य सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की अपील की।
गृह मंत्री ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर राज्य को दो हिस्सो में बांटा। जम्मू-कश्मीर एक राज्य जबकि लद्दाख दूसरा राज्य बना। दोनों राज्य केंद्र शासित बने। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा गठित होगी जबकि लद्दाक में नहीं है।
यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले – हम नजरबंद हैं, शाह ने कहा, ‘गन कनपटी पर रखकर…’
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बना केंद्र शासित राज्य