सपा नेता शिवपाल ने राजभर से हाथ मिलाकर कहा…फिर मिलेंगे
हमेशा अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने वाले ओम प्रकाश राजभर ने आज सपा नेता शिवपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से राजनीति के गलियारे से सुगबुगाहत तेज हो गई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राजभर और शिवपाल की बंद कमरे में हुई ये मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली।
सपा में हलचल तेज
मुलाकात के कारण का पता नही चला है। बाहर निकलने पर जाते वक्त शिवपाल ने ओमप्रकाश राजभर से हाथ मिला कर कहा कि अगली भेंट फिर जल्दी होगी। मुलाकात के दौरान दोनों की गर्मजोशी से भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी में भी हलचल बढ़ गई है। इस मुलाकात को यूपी की राजनीति की एक बड़ी मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है।
Also Read : जम्मू-कश्मीर : सेना के अगवा जवान की हत्या
इसका एक बड़ा कारण यह कि राजभर ने मुलाकात से ठीक पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सरकारी बंगला प्रकरण में अखिलेश यादव के प्रति साफ्ट कार्नर दिखाया।शिवपाल सिंह यादव ने इसे सिर्फ और सिर्फ औपचारिक मुलाकात बताया। इसके बाद समाजवादी परिवार में खींचतान और रार को उन्होंने बीते जमाने की बातें करार दिया।
वैसे 2024 तक भाजपा के साथ रहेंगे
राजभर से महागठबंधन को लेकर बात पर उनका कहना था आप उन्हीं से पूछ लीजिए तो बेहतर होगा। अखिलेश और मायावती से गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों चाय पीने बुलाते हैं अगर फ्री में चाय मिले तो क्या गलत है। वैसे 2024 तक भाजपा के साथ रहेंगे। अजगरा से अपनी पार्टी के एमएलए कैलाश सोनकर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर राजभर ने कहा कि किसी पर आरोप लगा देने भर से कोई भ्रष्टाचारी नहीं हो जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)