#भाजपा नहीं चाहती कि राम मंदिर बने – ओम प्रकाश राजभर

Rajbhar expressing condolences on the deaths of poisonous liquor

हमेशा से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके सुर्खियों में आ ने वाले सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि आरएसएस सरकार्यवाहक भैया जी जोशी सही कर रहे है।

80 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे

भाजपा नहीं चाहती की राम मंदिर बने। राजभर ने कहा कि जब बाकी चीजों पर अध्यादेश ला सकती है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं।  राजभर ने कहा कि बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि 27% अति पिछड़ा आरक्षण का बंटवारा न होने पर वह 24 फरवरी को बनारस में एक कार्य्रकम आयोजित करेंगे और 25 फरवरी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।

Also Read :  सिलवासा म्यूजिकल इंवेंट को खास बनाने आ रहे हैं ‘मेगा स्टार रवि किशन’

राजभर ने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर कहा कि ‘बुआ-बबुआ’ गठबंधन से मजबूत हुए हैं। मायावती के भतीजे की राजनीति में एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘कमजोर’ के परिवार का सदस्य जब राजनीति में आता है तो उसे परिवारवाद बता दिया जाता है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और कुम्भ को ड्रामा

बीजेपी तो कहती थी गठबंधन ही नहीं होगा। एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन मजबूत है। उन्होंने वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और कुम्भ को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि इससे विकास नहीं होने वाला।

आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर पर नया संदेश भेजा है। संघ के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण 2025 में होगा। इसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के लिए एक तंजभरा सिग्नल माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)