काशी हिन्दू विश्वद्यालय में ‘राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह-2024’ सम्पन्न
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा ‘हिंदी पखवाड़ा-2024’ के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों, कर्मचारियों, हिन्दी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों/कार्यालयों, हिंदी मौलिक पुस्तक लेखन हेतु लेखकों को पुरस्कृत करने हेतु विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष संख्या-1 में आयोजित ‘राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह-2024’ सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं संगीत एवं मंच कला संकाय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ. प्रारंभ में विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने छात्र अधिष्ठाता महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि संविधान सभा द्वारा सर्वसम्मत मत से घोषित राजभाषा हिंदी के उत्थान में हम सभी को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना चाहिए. साथ ही, उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों एवं कार्मिकों से अपील की कि वे भारत सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने कार्यालयीन तथा व्यक्तिगत कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें. साथ ही, कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया कि वे राजभाषा हिंदी को आगे बढ़ाएं, कामकाज हिंदी में ही करें.
इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता महोदय, निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान-प्रो. एसवीएस राजू, संकाय प्रमुख, विज्ञान संकाय, संयुक्त कुलसचिव-डॉ. संजय कुमार एवं हिंदी अधिकारी महोदय ने संयुक्त रूप से समस्त प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों/कार्मिकों, हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं कार्यालयों, लेखकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
ALSO READ : Maharashtra Election: NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अजीत और भुजबल को टिकट
हिंदी में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुलसचिव कार्यालय के ‘विधि प्रकोष्ठ’ को राजभाषा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजभाषा वैजयंती-2024 प्रदान किया गया. हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन हेतु प्रथम पुरस्कार- डॉ. विवेक सिंह, अंग्रेजी विभाग, द्वितीय पुरस्कार-प्रो. मुरलीधर पॉलीवाल, संहिता एवं संस्कृत विभाग तृतीय पुरस्कार- कीट एवं कृषि जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. राम केवल एवं प्रो. एस.वी.एस. राजू को प्रदान किया गया.
ALSO READ : BRICS Summit: BRICS विभाजनकारी नहीं बल्कि हितकारी है- पीएम मोदी
इस अवसर पर जन-संपर्क अधिकारी-डॉ. राजेश सिंह, हिंदी विभाग से डॉ. मानसी रस्तोगी, डॉ. प्रभात कुमार मिश्र अंग्रेजी विभाग से डॉ. ब्यूटी यादव, उपकुलसचिव डॉ. रश्मि रंजन, श्री दु. वेणुगोपाल सहायक कुलसचिव-श्री राजकुमार सोनी, डॉ. सर्वेश कुमार सिंह, देवाशीष गांगुली, श्री मनोज कुमार गुप्ता, देबेंदु मुखर्जी, प्रशान्त, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की वरिष्ठ हिंदी अध्यापिका कहकशॉ ऑफताब, श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय से श्रीमती आराधना तिवारी तथा सेंट्रल हिंदू ब्वायज़ स्कूल की वरिष्ठ हिंदी अध्यापिका डॉ. सोनी स्वरूप आदि उपस्थित रहे.